LOADING...
एशेज सीरीज 2025-26: जैकब बेथेल ने लगाया अपना पहला टेस्ट शतक, जानिए उनके आंकड़े
जैकब बेथेल ने लगाया अपना पहला टेस्ट शतक (तस्वीर: एक्स/@ICC)

एशेज सीरीज 2025-26: जैकब बेथेल ने लगाया अपना पहला टेस्ट शतक, जानिए उनके आंकड़े

Jan 07, 2026
10:42 am

क्या है खबर?

एशेज सीरीज 2025-26 के सिडनी टेस्ट की अपनी दूसरी पारी में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज जैकब बेथेल ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया। 22 वर्षीय इस युवा बल्लेबाज ने विपक्षी गेंदबाजों का डटकर सामना किया। यह उनके युवा प्रथम श्रेणी करियर का भी पहला ही शतक है। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने बेन डकेट (42) के साथ मिलकर 81 रन की उपयोगी साझेदारी भी निभाई। आइए उनके आंकड़ो पर एक नजर डालते हैं।

पारी 

ऐसी रही बेथेल की पारी 

इंग्लैंड ने जब अपनी दूसरी पारी में 85 रन के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट खोया था, तब बेथेल क्रीज पर आए। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने बल्लेबाजी के लिए अच्छी नजर आ रही पिच पर 87 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने मैच के चौथे दिन के आखिरी सत्र के दौरान अपनी पारी को शतक में तब्दील किया। इस बीच उन्होंने हैरी ब्रूक के साथ शतकीय साझेदारी भी की।

करियर 

बेथेल का टेस्ट करियर 

बेथेल ने दिसंबर 2024 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। उन्होंने अब तक के युवा करियर में 6 टेस्ट खेले हैं, जिसकी 12 पारियों में उन्होंने 400 से अधिक रन बनाए हैं। इस बीच 1 शतक से पहले वह 3 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। एशेज सीरीज के पिछले मेलबर्न टेस्ट में उनके स्कोर क्रमशः 1 और 40 रन रहे थे।

Advertisement

सूची 

इस विशेष सूची में शामिल हुए बेथेल 

बेथेल इंग्लैंड के उन बल्लेबाजों की सूची में शुमार हुए, जिन्होंने अपना पहला प्रथम श्रेणी शतक, किसी टेस्ट अंतरराष्ट्रीय में लगाया। क्रिकबज के मुताबिक, हेनरी वुड (बनाम दक्षिण अफ्रीका, 1892), बिली ग्रिफिथ, स्टुअर्ट ब्रॉड (बनाम पाकिस्तान, 2010), जैक रसेल (बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1989), और गस एटकिंसन (बनाम श्रीलंका, 2024) ऐसा कर चुके हैं। बेथेल ने सितंबर 2021 में अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत की थी। वह अपने प्रथम श्रेणी करियर में 1,000 से अधिक रन बना चुके हैं।

Advertisement

आंकड़े 

इंग्लैंड की दूसरी पारी में बनाए हैं बेथेल ने अपने चारों 50+ स्कोर 

बेथेल को दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना पसंद है। उन्होंने अपने चारों 50+ रन के स्कोर इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान बनाए है। क्रिकइंफो के मुताबिक, बेथेल ने दूसरी पारी में 6 पारियों में 350 से अधिक रन बनाए हैं। उन्होंने अपनी पहली पारी में 6 पारियों में 9.16 की खराब औसत के साथ सिर्फ 55 रन बनाए हैं। इस बीच 16 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है।

Advertisement