इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श ने जमाया टेस्ट करियर का तीसरा शतक, जानिए उनके आंकड़े
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच हेडिंग्ले में खेले जा रहे एशेज सीरीज 2023 के तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन मिचेल मार्श ने शतक जमा दिया। मार्श के टेस्ट क्रिकेट करियर का यह तीसरा शतक रहा और इसे पूरा करने के लिए उन्होंने 102 गेंदें खेलीं। मार्श की पारी ऐसे वक्त में आई जब ऑस्ट्रेलिया शीर्ष क्रम के लड़खड़ाने के बाद मुश्किल में था। आइए मार्श की पारी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
ऐसी रही मार्श की पारी और साझेदारी
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के योग्य ऑलराउंडर्स में से एक मार्श ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया। उन्होंने पारी में 100 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 118 गेंद में शानदार 118 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 17 चौके और 4 छक्के भी जमाए। मार्श ने पहली पारी में 5वें विकेट के लिए साथी खिलाड़ी ट्रेविस हेड के साथ मिलकर 168 गेंदों में 155 रनों की साझेदारी निभाई।
मार्श के टेस्ट करियर पर एक नजर
दाएं हाथ के बल्लेबाज मार्श ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में अब तक 33 मैच खेले हैं। इनकी 56 पारियों में उन्होंने 27.02 की औसत और 52.92 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,378 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर 181 रन का है और 3 शतक के अलावा वह 3 अर्धशतक भी जमा चुके हैं। मार्श इस फॉर्मेट में 38.64 की औसत और 3.42 की इकॉनमी रेट से 42 विकेट भी ले चुके हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ कैसा रहा है मार्श का प्रदर्शन?
31 साल के ऑलराउंडर मार्श का टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। इस टीम के खिलाफ उन्होंने अब तक 8 टेस्ट मैचों में 52.70 की औसत 527 रन बनाए हैं। खास बात यह है कि टेस्ट क्रिकेट में में मार्श के तीनों शतक इंग्लैंड के खिलाफ ही आए हैं। इस टीम के खिलाफ वह अब तक 15 विकेट भी ले चुके हैं। इसमें एक 5 विकेट हॉल भी शामिल है।