एशेज 2021-22, पहला टेस्ट: इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स हुए चोटिल, गेंदबाजी कोच ने दिया अपडेट
एशेज 2021-22 के पहले गाबा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड को दबाव में डाला हुआ है। इस बीच मेहमान टीम के लिए परेशानियां और बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। दरअसल, इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स मैच के दूसरे दिन चोटिल हो गए हैं और चोट के कारण वह पूरी लय से गेंदबाजी भी नहीं कर पाए थे। इस खबर पर पूरी नजर डालते हैं।
आज सिर्फ नौ ओवर ही गेंदबाजी कर सके स्टोक्स
बेन स्टोक्स गुरुवार को गाबा में फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए। स्टोक्स ऑस्ट्रेलिया की पारी के 29वें ओवर में बाउंड्री पर जाती हुई गेंद का पीछा करने के बाद असहज महसूस कर रहे थे। उन्होंने पूरे दिन नौ ओवर्स गेंदबाजी की और 50 रन लुटाए। वह इस दौरान कोई विकेट नहीं ले सके। उन्होंने पहले सत्र में पांच ओवर गेंदबाजी की और चोटिल होने के बाद बचे हुए पूरे दिन में सिर्फ चार ओवर फेंके।
स्टोक्स की चोट पर गेंदबाजी कोच जॉन लुईस ने दिया अपडेट
इंग्लैंड के गेंदबाजी कोच जॉन लुईस ने बताया कि स्टोक्स की चोट पर डॉक्टर नजरें बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा, "बेन स्टोक्स ने आज मैदान पर खुद को चोट पहुंचाई है इसलिए दिन के आखिरी सत्र में पूरी गति से गेंदबाजी नहीं कर पाए हैं। उनकी चोट को देखकर लगता है कि हमारे डॉक्टर रात को उनका आकलन करेंगे और देखेंगे कि वह कैसे हैं। इसके अलावा बाकि खिलाड़ी ठीक हैं।"
स्टोक्स ने नो बॉल पर वार्नर को बोल्ड किया था
दूसरे दिन के 13वें ओवर में स्टोक्स ने डेविड वार्नर को क्लीन बोल्ड किया था, लेकिन तीसरे अंपायर की मदद से पता चला कि वह नो-बॉल थी और वार्नर को जीवनदान मिल गया। इसके बाद चैनल 7 ने बताया कि वार्नर को आउट करने वाली गेंद को मिलाकर स्टोक्स ने उस ओवर में लगातार चार नो-बॉल फेंकी थी, लेकिन अंपायर इसमें से एक भी पकड़ने में नाकाम रहे थे।
गेंदबाजी के दौरान रॉबिंसन भी हुए थे चोटिल
स्टोक्स के अलावा ओली रॉबिंसन भी दूसरे दिन चोट से जूझते हुए नजर आए थे। ऑस्ट्रेलिया की पारी के 73वें ओवर में गेंदबाजी के बाद रॉबिंसन लंगड़ाते हुए दिखे और दर्द में मैदान से बाहर चले गए। खबरों के मुताबिक रॉबिंसन को हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई है। हालांकि, गेंदबाजी कोच लुईस ने मैच के बाद स्पष्ट किया है कि स्टोक्स के अलावा टीम के बाकि खिलाड़ी फिट हैं। रॉबिंसन ने 18 ओवरों में 48 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट लिए।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 196 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड (112*) और मिचेल स्टार्क (10*) क्रीज पर मौजूद हैं। इंग्लैंड पहली पारी में 147 के स्कोर पर सिमट गया था।