एशेज 2023: एक-दूसरे के खिलाफ दोनों टीमों के प्रदर्शन और अन्य आंकड़ों पर एक नजर
इस समय खेली जा रही एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में 19 जुलाई से खेला जाएगा। तीसरे टेस्ट को जीतकर इंग्लिश टीम ने खुद को सीरीज में जीवित रखा है। मेहमान ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम चौथे टेस्ट को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने का प्रयास करेगी। इंग्लिश टीम हर हाल में सीरीज में बराबरी हासिल करने का प्रयास करेगी। आइए दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ किए प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं ज्यादा मैच
दोनों टीमों के बीच अब तक 359 टेस्ट खेले गए हैं, जिसमें से इंग्लैंड को 111 टेस्ट मैच में जीत मिली है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया ने 152 टेस्ट मुकाबले अपने नाम किए हैं और 96 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं। इंग्लैंड में दोनों टीमों के बीच 174 टेस्ट मैच खेले गए हैं। ऑस्ट्रेलिया को 53 मुकाबलों में जीत मिली है और इंग्लैंड ने 54 टेस्ट अपने नाम किए हैं। इस दौरान 67 मैच ड्रॉ रहे हैं।
ओल्ड ट्रैफर्ड में दोनों टीमों के रिकॉर्ड
ओल्ड ट्रैफर्ड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड का रिकॉर्ड काफी निराशाजनक रहा है। दोनों टीमों के बीच यहां 30 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें से इंग्लैंड को सिर्फ 7 बार जीत मिली है। ऑस्ट्रेलिया ने 8 बार जीत हासिल की है, जबकि 15 मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। आखिरी बार 1981 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 103 रन से हराया था। साल 2019 के एशेज टेस्ट में इंग्लैंड को 185 रन से हार मिली थी।
ओल्ड ट्रेफर्ड में इन खिलाड़ियों ने किया है कमाल
इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट का रिकॉर्ड ओल्ड ट्रैफर्ड में कमाल का रहा है। यहां 9 टेस्ट मैचों में उन्होंने 60.76 की शानदार औसत से 790 रन बनाए हैं। स्टीव स्मिथ इस मैदान पर दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले मेहमान बल्लेबाज हैं। उन्होंने यहां 2 मैचों में 100.25 की अविश्वसनीय औसत से 401 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक, 1 दोहरा शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं।
ओल्ड ट्रेफर्ड में इन गेंदबाजों ने किया है उम्दा प्रदर्शन
सक्रिय खिलाड़ियों में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड ने ओल्ड ट्रैफर्ड में 10 मैचों में 19.25 की औसत से सर्वाधिक 44 टेस्ट विकेट झटके हैं। वह इस मामले में सिर्फ इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज एवी बेडसेर (51) से ही पीछे हैं। ब्रॉड के बाद जेम्स एंडरसन का नाम आता है। उन्होंने यहां 10 टेस्ट मैचों में 22.02 की औसत से 37 विकेट हैं। मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज इस मैदान पर ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए हैं।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
उस्मान ख्वाजा ने अपने टेस्ट करियर में 4,864 रन बनाए हुए हैं। वह 5,000 टेस्ट रन वाले ऑस्ट्रेलिया के 21वें बल्लेबाज बन सकते हैं। इस बीच वह बॉब सिम्पसनस (4,869) को पीछे छोड़ देंगे। ब्रॉड ने अपने टेस्ट करियर में 598 विकेट लिए हुए हैं। वह टेस्ट में 600 विकेट पूरे करने वाले इंग्लैंड के दूसरे और विश्व के 5वें गेंदबाज बन जाएंगे। स्मिथ 1 शतक लगा पाते हैं, तो वह एलिस्टर कुक (33 शतक) की बराबरी करेंगे।