इंग्लैंड ने 1981 के बाद मैनचेस्टर में नहीं जीता एक भी एशेज टेस्ट, जानिए आंकड़े
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज 2023 रोमांचक स्थिति में आ गई है। ऑस्ट्रेलिया ने इसमें 2-1 की बढ़त ले रखी है। दोनों टीम के बीच चौथा टेस्ट 19 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। एशेज में इंग्लैंड का रिकॉर्ड इस मैदान पर अच्छा नहीं है। टीम 1981 के बाद यहां एक भी एशेज मुकाबला नहीं जीत पाई है। आइए इस मैदान के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
इंग्लैंड ने ओल्ड ट्रैफर्ड में जीते हैं 32 टेस्ट मैच
टेस्ट क्रिकेट के दौरान घरेलू परिस्थितियों में इंग्लैंड का दबदबा रहा है। उन्होंने ओल्ड ट्रैफर्ड में 82 मैच खेले हैं और 32 में जीत हासिल की है, जबकि 15 मुकाबले हारे हैं। इनमें से 35 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। इंग्लैंड को इस मैदान पर भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम से आज तक हार नहीं मिली है। इंग्लैंड ने इस मैदान पर अपना पहला टेस्ट मैच साल 1884 में खेला था।
ओल्ड ट्रैफर्ड में दोनों टीमों के रिकॉर्ड
ओल्ड ट्रैफर्ड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड का रिकॉर्ड काफी निराशाजनक रहा है। दोनों टीमों के बीच यहां 30 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें से इंग्लैंड को सिर्फ 7 बार जीत मिली है। ऑस्ट्रेलिया ने 8 बार जीत हासिल की है, जबकि 15 मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। आखिरी बार 1981 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 103 रन से हराया था। साल 2019 के एशेज टेस्ट में इंग्लैंड को 185 रन से हार मिली थी।
सक्रिय खिलाड़ियों में किसने बनाए हैं ओल्ड ट्रैफर्ड में सर्वाधिक रन
इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट का रिकॉर्ड ओल्ड ट्रैफर्ड में कमाल का रहा है। यहां 9 टेस्ट मैचों में उन्होंने 60.76 की शानदार औसत से 790 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने डेनिस कॉम्पटन (818) के बाद दूसरे सबसे अधिक टेस्ट रन बनाए हैं। रूट आगामी टेस्ट में कॉम्पटन से आगे निकल सकते हैं।
एलन बॉर्डर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं स्मिथ
सक्रिय क्रिकेटरों में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ओल्ड ट्रैफर्ड में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले मेहमान बल्लेबाज हैं। उन्होंने 2 मैचों में 100.25 की अविश्वसनीय औसत से 401 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक, 1 दोहरा शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं। स्मिथ केवल ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एलन बॉर्डर (416) रन से पीछे हैं, जिन्होंने ओल्ड ट्रैफर्ड में मेहमान बल्लेबाज के रूप में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
इन गेंदबाजों ने झटके हैं सबसे ज्यादा विकेट
सक्रिय खिलाड़ियों में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड ने ओल्ड ट्रैफर्ड में 10 मैचों में 19.25 की औसत से सर्वाधिक 44 टेस्ट विकेट झटके हैं। वह इस मामले में सिर्फ इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज एवी बेडसेर (51) से ही पीछे हैं। ब्रॉर्ड के बाद जेम्स एंडरसन का नाम आता है। उन्होंने यहां 10 टेस्ट मैचों में 22.02 की औसत से 37 विकेट हैं। मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज इस मैदान पर ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए हैं।