एशेज 2023, चौथा टेस्ट: जोश हेजलवुड ने लिया 5 विकेट हॉल, जानिए उनके आंकड़े
इस समय खेली जा रही एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने 5 विकेट हॉल लिया है। यह 10वां मौका है, जब हेजलवुड ने टेस्ट की पारी में कम से कम 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। उनकी बेहतरीन पारी के बावजूद इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपनी पहली पारी में 592 रन बनाए हैं। आइए उनकी गेंदबाजी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
शानदार रही हेजलवुड की गेंदबाजी
अपनी सटीक लाइन और लेंथ के लिए पहचाने जाने वाले हेजलवुड ने दूसरे दिन के दौरान जो रूट (84) को बोल्ड करके अपना पहला विकेट लिया था। इसके बाद उन्होंने तीसरे दिन के दौरान हैरी ब्रूक (61), क्रिस वोक्स (0), मार्क वुड (6) और स्टुअर्ट ब्रॉड (7) को आउट करते हुए विपक्षी टीम के निचले क्रम को नुकसान पहुंचाया। उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान अपने 27 ओवर में 126 रन देते हुए 5 विकेट लिए।
हेजलवुड ने इंग्लैंड के खिलाफ लिया तीसरा 5 विकेट हॉल
हेजलवुड का यह एशेज सीरीज के इतिहास में तीसरा 5 विकेट हॉल है। उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विरुद्ध अब तक 17 टेस्ट की 31 पारियों में 25.38 की औसत के साथ 73 विकेट लिए ले लिए हैं। उनका इंग्लिश टीम के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 30 रन देते हुए 5 विकेट लेना रहा था। वह एशेज इतिहास में 31वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट 2015 में खेला था।
हेजलवुड के टेस्ट करियर पर एक नजर
हेजलवुड ने 2014 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। लगभग एक दशक लम्बे टेस्ट करियर में उन्होंने अब तक 62 टेस्ट की 116 पारियों में 235 विकेट ले लिए हैं। इस बीच पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 67 रन देते हुए 6 विकेट लेना रहा है। वह फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की ओर से टेस्ट प्रारूप में 13वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं।
इंग्लैंड ने पहली पारी के आधार पर बनाई 275 रन की बढ़त
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 317 रन के स्कोर के जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पारी में सभी विकेट खोकर 592 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर मेजबान टीम को 275 रन की मजबूत बढ़त हासिल हुई है। इंग्लैंड से बेयरस्टो के अलावा जैक क्रॉली (189), जो रूट (84), हैरी ब्रूक (61), बेन स्टोक्स (51) और मोईन अली (54) ने उम्दा पारियां खेलीं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से हेजलवुड के अलावा मिचेल स्टार्क और कैमरून ग्रीन ने 2-2 विकेट लिए।