Page Loader
एशेज 2023: जैक क्रॉली का बड़ा बयान, कहा-ऑस्ट्रेलिया को 150 रन से हराएंगे
एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट 28 जून से लॉर्ड्स में खेला जाएगा (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

एशेज 2023: जैक क्रॉली का बड़ा बयान, कहा-ऑस्ट्रेलिया को 150 रन से हराएंगे

Jun 23, 2023
08:06 pm

क्या है खबर?

एशेज 2023 का दूसरा टेस्ट मैच 28 जून से 2 जुलाई के बीच लॉर्ड्स में खेला जाएगा। मैच से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली ने कहा कि इंग्लैंड लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया को 150 रन से हराकर सीरीज में बराबरी करेंगी। टाइम्स रेडियो से बातचीत में क्रॉली ने कहा, एजबेस्टन में मिली धीमी, सूखी पिच की तुलना में लॉर्ड्स की पिच इंग्लैंड के लिए अधिक उपयुक्त होगी। मुझे लगता है कि हम 150 रनों से जीत जाएंगे?"

बयान

हम जीतने का प्रयास कर रहे हैं

क्रॉली ने कहा, "हम परिणामों के बारे में बात नहीं करते हैं। हम हमेशा जीत या हार की बजाए मनोरंजन पर बात करते हैं।। बेशक, हम जीतना चाहते हैं। यदि हम जीतते हैं तो हमें अधिक आकर्षण मिलता है।" उन्होंने कहा, "लेकिन मुझे नहीं लगता कि हमने इस सप्ताह क्रिकेट के खेल के अलावा कुछ भी खोया है। लेकिन इसके अलावा हमने बहुत सारा समर्थन हासिल किया है और मुझे लगता है कि यह खेल के लिए बहुत अच्छा है।"