एशेज 2023, चौथा टेस्ट: बेयरस्टो ने बनाए नाबाद 99 रन, इंग्लैंड ने हासिल की मजबूत बढ़त
ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे चौथे एशेज टेस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने 99* रन की शानदार पारी खेली। वह अपने टेस्ट करियर के 13वें शतक के करीब थे लेकिन मेजबान टीम पहली पारी में 592 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस बीच उन्होंने 10वें विकेट के लिए जेम्स एंडरसन (5) के साथ मिलकर 66 रन की साझेदारी की। आइए उनकी पारी पर एक नजर डालते हैं।
बेयरस्टो ने खेली आक्रामक पारी
जब इंग्लैंड ने 437 रन के स्कोर पर अपना 5वां विकेट गंवाया था, तब बेयरस्टो बल्लेबाजी के लिए आए। निचले क्रम पर तेजी से गिर रहे विकेटों के बीच बेयरस्टो ने दूसरे छोर से आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। जब वह अपने शतक के करीब थे तब एंडरसन आखिरी विकेट के रूप में आउट हो गए। बेयरस्टो 81 गेंदों में 10 चौकों और 4 छक्कों की बदौलत 99 रन बनाकर नाबाद रहे।
99 रन के स्कोर पर नाबाद रहने वाले तीसरे इंग्लिश खिलाड़ी बने बेयरस्टो
बेयरस्टो अब टेस्ट क्रिकेट में 99 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर नाबाद रहने वाले इंग्लैंड के सिर्फ तीसरे और विश्व के 7वें खिलाड़ी बने हैं। इंग्लिश खिलाड़ियों में उनसे पहले जेफ्री बॉयकॉट (बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1979) और एलेक्स ट्यूडर (बनाम न्यूजीलैंड, 1999) ही 99 रन पर नाबाद रहे थे। विश्व के खिलाड़ियों की बात करें तो स्टीव वॉ (बनाम इंग्लैंड, 1995), शॉन पोलक (बनाम श्रीलंका, 2002), एंड्रयू हॉल (बनाम इंग्लैंड, 2003) और मिस्बाह-उल-हक (बनाम वेस्टइंडीज, 2017) अन्य बल्लेबाज हैं।
बेयरस्टो के टेस्ट करियर पर एक नजर
बेयरस्टो इंग्लैंड के अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 94 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 166 पारियों में 12 बार नाबाद रहते हुए 5,722 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 37.15 की औसत से बल्लेबाजी की है। उन्होंने टेस्ट करियर में 12 शतक और 25 अर्धशतक भी जड़े हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 167 रन रहा है। उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2012 में खेला था।
इंग्लैंड ने पहली पारी के आधार पर बनाई 275 रन की बढ़त
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 317 रन के स्कोर के जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पारी में सभी विकेट खोकर 592 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर मेजबान टीम को 275 रन की मजबूत बढ़त हासिल हुई है। इंग्लैंड से बेयरस्टो के अलावा जैक क्रॉली (189), जो रूट (84), हैरी ब्रूक (61), बेन स्टोक्स (51) और मोईन अली (54) ने उम्दा पारियां खेलीं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने 5 विकेट चटकाए।