एशेज 2023: चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने टीम की घोषित, इन खिलाड़ियों को मिला मौका
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच चल रही एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। तीसरे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन से बाहर रहे जेम्स एंडरसन को एक बार फिर मौका मिला है। चौथा टेस्ट मैच इंग्लैंड के लिए काफी अहम है। सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है। आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
इन खिलाड़ियों को मिला है मौका
इंग्लैंड ने 14 खिलाड़ियों को चुना है। इन्हीं खिलाड़ियों में से आखिरी प्लेइंग इलेवन बनाई जाएगी। सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली खराब प्रदर्शन के बावजूद टीम में बने हुए हैं। मार्क वुड और क्रिस वोक्स भी टीम का हिस्सा हैं। चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), मोईन अली, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, जोश टंग, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।
एशेज 2023 में कैसा रहा है इंग्लैंड का प्रदर्शन?
एशेज 2023 में अब तक 3 टेस्ट खेले गए हैं। पहला टेस्ट काफी रोमांचक रहा था और इसे ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से जीता था। दूसरे टेस्ट में स्टोक्स के शानदार 155 रन के बावजूद इंग्लैंड को 43 रन से हार मिली। तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने प्लेइंग इलेवन में 3 बदलाव किए। मोईन की वापसी हुई और वुड और वोक्स भी खेले। इंग्लैंड ने मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट से मैच जीत लिया।
कहां खेला जाएगा चौथा टेस्ट मैच?
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट 19 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। इस मैदान पर इंग्लैंड ने 82 टेस्ट मैच खेले हैं। 32 मुकाबलों में उन्हें जीत मिली है और 15 मुकाबले हारे हैं। 35 मैच ड्रॉ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैदान पर इंग्लैंड ने 30 टेस्ट मैच खेले हैं। 7 मैच में उन्हें जीत मिली है और 8 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। 15 मैच ड्रॉ रहे हैं।
सीरीज में इन खिलाड़ियों ने किया है शानदार प्रदर्शन
उस्मान ख्वाजा ने इस सीरीज में 3 टेस्ट मैच खेले हैं और 59.33 की औसत से 356 रन बनाए हैं। स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए 3 टेस्ट मुकाबले में 51.50 की औसत से 309 रन बनाए हैं। ब्रॉड का प्रदर्शन इस सीरीज में अभी तक कमाल का रहा है। उन्होंने 3 मुकाबलों में 24.93 की औसत से 16 विकेट लिए हैं। पैट कमिंस विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 3 मैच में 15 विकेट झटके हैं।