एशेज 2023: बेन डकेट ने पूरे किए अपने 1,000 टेस्ट रन, लगाया 7वां अर्धशतक
क्या है खबर?
एशेज 2023 के दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने एक उपलब्धि हासिल की। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 1,000 रन पूरे किए।
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट की अपनी दूसरी पारी में टेस्ट करियर का 7वां अर्धशतक (83) लगाया और इस दौरान ये आंकड़ा पार किया।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
संघर्षपूर्ण रही डकेट की पारी
28 वर्षीय डकेट ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों का डटकर सामना किया।
जीत के लिए 371 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जब इंग्लैंड के लगातार विकेट गिर रहे थे, तब डकेट ने धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी की।
उन्हें कप्तान बेन स्टोक्स का अच्छा साथ मिला। इस जोड़ी ने 5वें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया।
अच्छी बल्लेबाजी कर रहे डकेट 9 चौकों की मदद से 83 रन बनाकर आउट हुए।
टेस्ट करियर
डकेट ने पूरे किए अपने 1,000 टेस्ट रन
डकेट ने 2016 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने 12 टेस्ट की 23 पारियों में लगभग 48 की औसत से 1,012 रन बना लिए हैं।
इस बीच उन्होंने 2 शतक और 7 अर्धशतक अपने नाम किए हैं।
उनका टेस्ट में सर्वोच्च स्कोर 182 रन रहा है, जो उन्होंने आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पिछले महीने लॉर्ड्स के ही मैदान में बनाया था।
लॉर्ड्स टेस्ट
लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में भी शतक बनाने से चूक गए थे डकेट
डकेट लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में शतक बनाने से चूक गए थे। उन्होंने 134 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौकों की मदद से 98 रन बनाए थे।
उन्होंने पहले विकेट के लिए जैक क्रॉली (48) के साथ 91 रन की साझेदारी निभाई थी।
इसके बाद उन्होंने ओली पोप (42) के साथ पारी को संभाला और उनके साथ भी 97 रन जोड़े थे।
जोश हेजलवुड की शॉर्ट गेंद पर वह डेविड वार्नर को कैच दे बैठे थे।
लॉर्ड्स
डकेट को रास आता है लॉर्ड्स का मैदान
डकेट को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड बेहद रास आता है। वह अब तक इस मैदान पर 50 रन से कम के स्कोर पर कभी आउट नहीं हुए हैं।
उन्होंने लॉर्ड्स में अपना पहला टेस्ट आयरलैंड के खिलाफ खेला था, जिसकी पहली पारी में उन्होंने नाबाद 182 रन बनाए थे। दूसरी पारी में वह नाबाद 0 रन पर बनाकर लौटे थे।
मौजूदा टेस्ट में उनके स्कोर 98 रन और 83 रन रहे हैं।