
एशेज 2023: बेन डकेट 2 रन से तीसरा शतक पूरा करने से चूके, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट 2 रन से शतक से चूक गए।
डकेट ने 134 गेंद का सामना करते हुए 98 रन की अहम पारी खेली। यह उनके टेस्ट करियर का छठा अर्धशतक रहा।
इससे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी पहली पारी में 416 रन पर सिमट गई थी।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
पारी
कैसी रही डकेट की पारी?
डकेट शुरुआत से ही संभल कर खेलते नजर आए। उन्होंने अपनी 98 रन की पारी के दौरान 9 चौके लगाए। उनकी स्ट्राइक रेट 73.13 की रही।
उन्होंने पहले विकेट के लिए जैक क्रॉली (48) के साथ 107 गेंद में 91 रन की साझेदारी निभाई।
क्रॉली के आउट होने के बाद उन्होंने ओली पोप (42) के साथ पारी को संभाला और उनके साथ भी 97 रन जोड़े। जोस हेजलवुड की शॉर्ट गेंद पर वह डेविड वार्नर को कैच दे बैठे।
करियर
कैसा रहा है डकेट का टेस्ट करियर?
डकेट ने इंग्लैंड के लिए अब तक 12 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 22 पारियों में उन्होंने 46.45 की औसत से 929 रन बनाए हैं।
उन्होंने 2 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 182 रन रहा है।
डकेट ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2016 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। इंग्लैंड की सरजमीं और लॉर्ड्स में डकेट अपना पहला शतक लगाने से चूक गए।
आंकड़े
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डकेट के आंकड़ों पर एक नजर
डकेट का फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर कमाल का रहा है। उन्होंने अब तक 130 मैच खेले हैं और इसकी 222 पारियों में 42.75 की शानदार औसत से 8,979 रन बनाए हैं।
उन्होंने इस दौरान 25 शतक और 41 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 282 रन रहा है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डकेट ने 73.61 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है।
उन्होंने 1,258 चौके और 40 छक्के लगाए हैं।
वनडे
डकेट के वनडे और टी-20 करियर पर एक नजर
डकेट ने इंग्लैंड के लिए 6 वनडे मैच और 11 टी-20 मुकाबले खेले हैं। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 24.33 की औसत से 146 रन बनाए हैं।
इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक जमाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 75.25 की रही है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 63 रन रहा है।
टी-20 क्रिकेट में डकेट ने 11 मैच खेले हैं और 33.44 की औसत से 301 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 146.82 की रही है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 70 रन रहा है।