Page Loader
इंग्लैंड से घर पर सीरीज हारने के बाद श्रीलंका के मुख्य चयनकर्ता ने दिया इस्तीफा

इंग्लैंड से घर पर सीरीज हारने के बाद श्रीलंका के मुख्य चयनकर्ता ने दिया इस्तीफा

Jan 29, 2021
01:19 pm

क्या है खबर?

श्रीलंका क्रिकेट टीम ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज की मेजबानी की थी, जिसमें उन्हें 0-2 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। अपने घर पर श्रीलंका के निराशाजनक प्रदर्शन के बीच टीम के मुख्य चयनकर्ता असांथा डी मेल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके अलावा उन्होंने टीम के मैनेजर पद से भी इस्तीफा दिया है। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।

बयान

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने दी जानकारी

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने एक बयान में कहा कि असांथा ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। ​श्रीलंका क्रिकेट के CEO एशले डी सिल्वा ने कहा, "हम असांथा के फैसले का सम्मान करते हैं और उन्होंने श्रीलंका क्रिकेट चयन समिति के अध्यक्ष के रूप में क्रिकेट बोर्ड के लिए जो सेवा की है, उसके लिए उनका आभार व्यक्त करते हैं।"

मुख्य चयनकर्ता

असांथा तीन बार रह चुके हैं चयनकर्ता

असांथा 2019 विश्व कप से मैनेजर की भूमिका निभा रहे थे। जबकि पिछले साल दिसंबर में ही उन्हें श्रीलंका के सात सदस्यीय राष्ट्रीय चयन पैनल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। इससे पहले वह दो बार चयन समिति के प्रमुख के रूप में 2012 और 2018 में काम कर चुके हैं। ​61 वर्षीय असांथा ने श्रीलंका के लिए 17 टेस्ट और 57 एकदिवसीय मैच खेले और टीम की ओर से टेस्ट इतिहास में पहली गेंद उन्होंने ही की थी।

दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका

दक्षिण अफ्रीका ने अपनी घरेलू सीरीज में किया था क्लीन स्वीप

दिसंबर 2020 में असांथा के मुख्य चयनकर्ता बनने के बाद उनके कार्यकाल में श्रीलंका ने टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया। दिसंबर-जनवरी में खेली गई टेस्ट सीरीज को दक्षिण अफ्रीका ने 2-0 से अपने नाम किया। सेंचुरियन में खेला गया पहला टेस्ट मेजबान टीम ने पारी और 45 रनों से जीता था। वहीं जोहांसबर्ग में खेले गए दूसरे टेस्ट में प्रोटियाज टीम ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी।

श्रीलंका बनाम इंग्लैंड

इंग्लैंड से अपने घर पर हारी श्रीलंका

दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद श्रीलंका ने इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेली, जिसमें मेजबान टीम को 0-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी । पहला टेस्ट मेहमान इंग्लैंड ने आसानी से सात विकेट से जीता। जबकि दूसरे टेस्ट में इंग्लिश टीम ने छह विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज को क्लीन स्वीप किया। बता दें दोनों टेस्ट जनवरी में गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए थे।