
भारत बनाम बांग्लादेश, दूसरा टी-20: अरुण जेटली स्टेडियम के आंकड़ों पर नजर
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 9 अक्टूबर को खेला जाएगा।
सीरीज में सूर्यकुमार यादव की टीम ने 1-0 की बढ़त ले ली है। पहले मुकाबले में उन्होंने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया था। दूसरा मुकाबला जीतकर भारतीय टीम सीरीज में अजेय बढ़त लेना चाहेगी।
ऐसे में अरुण जेटली स्टेडियम के आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।
इतिहास
कैसा रहा है अरुण जेटली स्टेडियम का इतिहास?
यह स्टेडियम 1883 में फिरोज शाह कोटला स्टेडियम के रूप में स्थापित किया गया था।
यह कोलकाता के ईडन गार्डन के बाद भारत का दूसरा सबसे पुराना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है। बाद में इसका नाम बदलकर अरुण जेटली स्टेडियम कर दिया गया।
भारत के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी, पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहिंदर अमरनाथ, भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर और विराट कोहली के नाम पर स्टेडियम के स्टैंडों के नाम रखे हैं।
पिच
कैसा रहता है पिच का मिजाज?
इस स्टेडियम की पिच काली मिट्टी से बनी है, जो काफी कठोर और सपाट है। यही कारण है कि यहां बड़े स्कोर आसानी से बन जाते हैं।
कुल मिलाकर यह पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग से कम नहीं है। यहां गेंदबाजों के लिए ज्यादा मदद नहीं होती है। ऐसे में उन्हें विकेट निकालने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने होते हैं।
यहां की बाउंड्री की लंबाई काफी छोटी है, जिससे बल्लेबाजों को रन बनाने में अतिरिक्त लाभ मिलता है।
रन
अरुण जेटली स्टेडियम में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय ने बनाए हैं। उनके बल्ले से 3 मैच की 3 पारियों में 41.66 की औसत और 138.88 की स्ट्राइक रेट से 125 रन निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 78 रन रहा है।
शिखर धवन ने इस मैदान पर 2 मैच की 2 पारियों में 60.50 की औसत और 128.72 की स्ट्राइक रेट से 121 रन बनाए हैं।
धवन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 80 रन रहा है।
गेंदबाज
इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी
इंग्लैंड के क्रिस जॉर्डन ने इस मैदान पर सबसे ज्यादा 3 मैचों में 6 विकेट लिए हैं। उनकी औसत 13.16 और इकॉनमी रेट 6.58 की रही है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/28 का रहा है।
डेविड विली सूची में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 3 मैच में 13.20 की औसत और 6.60 की इकॉनमी से 5 विकेट लिए हैं।
भारतीय खिलाड़ियों में युजवेंद्र चहल के नाम यहां सबसे ज्यादा 3 मैच में 3 विकेट है।
जानकारी
दोनों टीमों का अरुण जेटली स्टेडियम में प्रदर्शन
भारतीय टीम ने इस मैदान पर अब तक 3 टी-20 मुकाबले खेले हैं। 1 मैच में उसे जीत और 2 मुकाबलों में हार मिली है। बांग्लादेश की टीम ने यहां सिर्फ 1 टी-20 मैच खेला है। उन्हें उस मैच में जीत मिली थी।