अर्शदीप सिंह का इस साल टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए उनके आंकड़े
तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का इस साल टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन शानदार रहा है। इसी साल उन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में भारत के लिए डेब्यू किया था। दो दिन पूर्व ही न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी वनडे सीरीज से उन्होंने इस फॉर्मेट में भी कदम रख दिया। इस खिलाड़ी के लिए चुनौतियां कम नहीं रहीं, लेकिन उन्होंने आलोचकों को करारा जवाब दिया। आइये जानते हैं अर्शदीप के इस साल के प्रदर्शन और टी-20 अंतरराष्ट्रीय आंकड़ों के बारे में।
अर्शदीप के लिए कैसा रहा है साल 2022?
23 साल के अर्शदीप ने इस साल 21 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 8.17 की इकॉनमी और 18.12 की औसत के साथ 33 विकेट लिए हैं। 2022 में उन्होंने चार बार एक पारी में तीन विकेट लेने का कारनामा किया, वहीं एक बार वे चार विकेट भी लेने में कामयाब रहे। इस साल उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/37 का रहा है, जो उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में किया था।
टी-20 क्रिकेट में कैसे हैं अर्शदीप के आंकड़े?
टी-20 क्रिकेट में अर्शदीप ने 72 मुकाबलों में 8.03 की इकॉनमी और 22.73 की औसत के साथ 89 विकेट झटके हैं। इस दौरान उन्होंने एक बार पारी में चार विकेट और एक बार पांच विकेट भी लिया है। इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/32 का रहा है। पंजाब की ओर से हिमाचल के खिलाफ साल 2018 में अपना पहला लिस्ट-A मैच खेलने वाले इस गेंदबाज ने अब तक 19 मैचों में 21 विकेट लिए हैं।
IPL में कैसे हैं अर्शदीप के आंकड़े?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अर्शदीप ने अपना पहला मैच राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ पंजाब किंग्स (PK) के लिए साल 2019 में खेला था। अपने 37 IPL मैचों में उन्होंने 8.35 की इकॉनमी और 26.35 की औसत से 40 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/32 का रहा है। पंजाब ने इस गेंदबाज को 2019, 2020 और 2021 के लिए 20-20 लाख रुपये में रिटेन किया था, 2022 में उनकी कीमत बढ़कर 4 करोड़ रुपये हो गई।
इस साल बड़े टूर्नामेंटों में कैसा रहा अर्शदीप का प्रदर्शन?
अर्शदीप खुशकिस्मत रहे कि उन्हें डेब्यू वर्ष में ही कई बड़े टूर्नामेंटों में खेलने का मौका मिला। टी-20 एशिया कप में खेले गए पांच मैचों में उन्होंने 8.63 की इकॉनमी से पांच विकेट लिए थे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के दो मैचों में उन्होंने पांच विकेट लेकर अपनी छाप छोड़ी। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हुए टी-20 विश्व कप में उन्होंने छह मैचों में 7.80 की शानदार इकॉनमी से 10 विकेट लेकर भारतीय गेंदबाजी को मजबूत किया।