
अर्शदीप सिंह की रिकॉर्ड नो बॉल पर आई दिग्गजों की प्रतिक्रियाएं, जानिए किसने क्या कहा
क्या है खबर?
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 में भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह की खराब गेंदबाजी चर्चा का विषय रही।
उन्होंने मैच में सिर्फ दो ओवर गेंदबाजी की और पांच नो बॉल फेंक दी। इसमें से लगातार तीन तो उन्होंने अपने पहले ओवर में डाली थी।
उनके इस प्रदर्शन पर सुनील गावस्कर सहित कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भड़क उठे हैं और उन्होंने उन्हें सीख भी दी है। इसी तरह कई खिलाड़ियों ने उनका बचाव किया है।
आइए जानते हैं कि किसने क्या कहा?
बयान
अर्शदीप पर भड़के सुनील गावस्कर
पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने मैंच में कमेंट्री करते हुए अर्शदीप पर अपनी भड़ास निकाली है।
उन्होंने कहा, "एक पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर आप देश के लिए खेल रहे हैं तो आप ऐसा नहीं कर सकते। हम सुनते हैं कि खिलाड़ी कहते हैं चीजें हमारे नियंत्रण में नहीं है, आप गेंद डाल देते है तो बल्लेबाज क्या करता है, यह दूसरी बात है। नो बॉल न फेंकना निश्चित रूप से आपके नियंत्रण में है।"
दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक ने किया बचाव
हाल ही में खेले गए टी-20 विश्व कप में अर्शदीप के साथ टीम का हिस्सा रहे दिनेश कार्तिक ने उनका बचाव किया है।
उन्होंने ट्वीट किया, 'अर्शदीप के लिए बहुत बुरा लग रहा है। यह प्रैक्टिस की कमी का नतीजा है। आपके लिए अचानक खेलना कभी भी आसान नहीं होता।'
मैच में श्रीलंका ने 20 ओवर में छह विकेट पर 206 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय क्रिकेट टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 190 रन ही बना पाई।
हार्दिक पांड्या
भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने क्या कहा?
मैच के बाद हार्दिक ने कहा, "अर्शदीप के लिए यह बहुत मुश्किल रहा। मैं उसे दोष नहीं दे रहा और न ही उस पर सख्त हो रहा हूं, लेकिन किसी भी फॉर्मेट में नो-बॉल फेंकना अपराध है।"
भारतीय कप्तान ने आगे कहा, "उन्हें इस बात पर ध्यान देना होगा और सीखना होगा कि कहां गलती हो रही है जिसे वह नियंत्रित कर सकते हैं। किसी का भी दिन खराब हो सकता है, लेकिन बुनियादी चीजों से दूर नहीं होना चाहिए।"
राहुल द्रविड़
भारतीय कोच और इरफान पठान का बयान
अर्शदीप की आलोचना के बीच पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान ने उन्हें गेंदबाजी करते समय ऐसी गलतियों से बचने की सलाह दी है।
उन्होंने ट्वीट किया, 'कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे।'
वहीं भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, ''कोई भी वाइड या नो-बॉल नहीं फेंकना चाहता। खासकर टी-20 क्रिकटे में तो आपको इससे बहुत परेशानी होती है।
हमें युवा खिलाड़ियों के साथ धैर्य रखने की जरूरत है। युवा गेंदबाजों से ऐसी गलती हो जाती है।''
प्रदर्शन
दूसरे टी-20 में अर्शदीप का प्रदर्शन
पहले टी-20 मैच में फिट नहीं होने के कारण अर्शदीप प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। दूसरे मैच में हर्षल पटेल की जगह उन्हें मौका मिला।
उन्होंने सिर्फ दो ओवर गेंदबाजी की और 37 रन दे दिए। इस दौरान उन्होंने पांच नो-बॉल भी दिए। श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ दो छक्के और तीन चौके लगाए। एक नो बॉल शिवम मावी और उमरान मलिक ने भी डाला।
अर्शदीप एक टी-20 मैच में सबसे ज्यादा नो-बॉल फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं।