IPL 2020: किंग्स इलेवन पंजाब के कोच बन सकते हैं पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कोच अनिल कुंबले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के कोच बनना चाहते हैं। मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्य कोच की भूमिका के लिए अनिल कुंबले की KXIP फ्रेंचाइज़ी से बातचीत जारी है। लेकिन मुख्य कोच का अंतिम फैसला तब लिया जायेगा जब फ्रेंचाइज़ी के बोर्ड मेंबर की मीटिंग होगी। बता दें कि IPL 2020 की नीलामी इसी साल 19 दिसंबर को होने की उम्मीद है।
भारतीय टीम के कोच रह चुके हैं अनिल कुंबले
दुनिया के बेहतरीन स्पिनर्स में से एक कुंबले लगभग एक साल तक भारतीय टीम के कोच रह चुके हैं। कुंबले को 24, जून 2016 को भारतीय टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया था। हालांकि, 2017 चांपियन ट्रॉफी में भारत की हार और कप्तान कोहली से विवाद के चलते उन्होंने 20 जून, 2017 को अपना पद छोड़ दिया था। साथ ही कुंबले मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ मुख्य संरक्षक के रूप में भी काम कर चुके हैं।
बल्लेबाज़ी कोच बन सकते हैं जॉर्ज बेली
बता दें कि किंग्स इलेवन पंजाब ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान जॉर्ज बेली को बल्लेबाज़ी कोच का पदभार संभालने का ऑफर दिया था। रिपोर्ट के मुताबिक, बेली ने इस ऑफर के स्वीकार कर लिया है। बेली ने अभी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है और वह ऑस्ट्रेलिया में मार्श वनडे कप में तस्मानिया की टीम से खेल रहे हैं। साथ ही बेली किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं।
पिछले सीज़न में माइक हेसन थे KXIP के कोच
बता दें कि IPL के पिछले सीज़न में किंग्स इलेवन पंजाब फ्रेंचाइज़ी ने वीरेंद्र सहवाग की जगह न्यूज़ीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन को हेड कोच नियुक्त किया था। लेकिन हेसन ने भारत के मुख्य कोच के लिए आवेदन करने के बाद पंजाब के हेड कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं गेंदबाज़ी कोच रेयान हैरिस और बल्लेबाज़ी कोच क्रेग मैकमिलन ने भी अपना-अपना पद छोड़ दिया था
KXIP के लिए फायदेमांद साबित हो सकता है कुंबले को मुख्य कोच बनाना
टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले कुंबले जितने शानदार खिलाड़ी थे, उतने ही बेहतरीन कोच भी थे। ऐसे में वह अपने अनुभव से पंजाब को एक सफल टीम बना सकते हैं। बता दें कि पंजाब ने अभी तक इस लीग का खिताब नहीं जीता है। ऐसे में कुंबले और बेली दोनों मिलकर एक सही टीम का चयन कर सकते हैं। साथ ही नीलामी में मज़बूत खिलाड़ियों को भी टीम में जोड़ सकते हैं।