ICC प्लेयर ऑफ द मंथ (मई): मैथ्यूज ने जीता अवार्ड, महिलाओं में तुबा ने मारी बाजी
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मई महीने के लिए 'प्लेयर ऑफ द मंथ' की घोषणा कर दी है। श्रीलंका के दिग्गज ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज को इस बार यह पुरस्कार मिला है। उन्होंने पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन किया था। दूसरी तरफ महिला वर्ग में पाकिस्तान की तुबा हसन ने यह प्रतिष्ठित पुरस्कार जीता है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ ऐसा रहा मैथ्यूज का प्रदर्शन
एंजेलो मैथ्यूज ने बांग्लादेश के खिलाफ दो शतकों की मदद से 344 रन बनाए थे। वह उस द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। अनुभवी मैथ्यूज पहले टेस्ट में दोहरा शतक बनाने से चूक गए थे। उन्होंने तीन पारियों में क्रमशः 199, 0 और 145* के स्कोर किए थे। दूसरे टेस्ट में मैथ्यूज के अहम योगदान के चलते ही श्रीलंका ने जीत हासिल की थी।
मैं इसे श्रीलंका के लोगों को समर्पित करना चाहता हूं- मैथ्यूज
प्लेयर ऑफ द मंथ चुने जाने पर मैथ्यूज ने अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने इस बारे में कहा, "मैं यह पाकर सम्मानित और खुश हूं। मैं इस अवसर के लिए आभारी हूं और मैं भगवान, मेरे साथियों, सहयोगी स्टाफ और प्रशंसकों को मुझ पर विश्वास करने और हमेशा की तरह मेरा समर्थन करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं इसे श्रीलंका के लोगों को समर्पित करना चाहता हूं।"
पुरुषों में रहीम और फर्नांडो भी हुए थे नामित
'प्लेयर ऑफ द मंथ' बनने से चूकने वाले मुशफिकुर रहीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीन पारियों में 151.50 की अविश्वसनीय औसत से 303 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने दो शतक भी लगाए थे। उन्होंने तीन पारियों में क्रमशः 105, 175* और 23 के स्कोर किए थे। वहीं असिथा फर्नांडो ने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट में 16.62 की औसत से 13 विकेट लिए थे और उस सीरीज में दोनों टीमों में सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज रहे थे।
'प्लेयर ऑफ द मंथ' बनने वाली पाकिस्तान की पहली महिला खिलाड़ी बनी तुबा
तुबा यह पुरस्कार जीतने वाली पाकिस्तान की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने पिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ अपने पहले टी-20 में आठ रन देकर तीन विकेट लिए थे। वह अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय के डेब्यू में ही 'प्लेयर ऑफ द मैच' बनी थी। सीरीज के अगले मैचों में भी उन्होंने किफायती गेंदबाजी की थी। तुबा ने अपनी कप्तान बिस्माह मारूफ और जर्सी की ट्रिनिटी स्मिथ को पीछे छोड़कर यह पुरस्कार जीता है।