श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया: कोरोना पॉजिटिव होकर पहले टेस्ट के बीच से ही बाहर हुए एंजेलो मैथ्यूज
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट मुकाबले में श्रीलंका की टीम को एक बड़ा झटका लगा है ।श्रीलंका के दिग्गज आलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और वह दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं।
मुकाबले के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद मैथ्यूज की तबीयत ठीक नहीं थी और उसके बाद उनका कोरोना टेस्ट किया गया। अब वह बचे हुए मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
बयान
टीम के अन्य लोगों से अलग कर दिए गए हैं मैथ्यूज- श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले अपना बयान जारी करते हुए बताया है कि एंजेलो मैथ्यूज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
बयान में आगे कहा गया, "मैथ्यूज को रैपिड एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है। वह अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे और उसके बाद उनका जांच किया गया था। उन्हें टीम के अन्य सदस्यों से अलग कर दिया गया है और वह कोविड-19 प्रोटोकॉल को फॉलो कर रहे हैं।"
रिप्लेसमेंट
फर्नांडो को किया गया टीम में शामिल
30 साल के ओसादा फर्नांडो को मैथ्यूज की जगह टीम में शामिल किया गया है। फर्नांडो ने अब तक श्रीलंका के लिए 16 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच इसी साल मई में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था।
श्रीलंका की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए फर्नांडो 12 रन बनाकर आउट हो गए। फर्नांडो ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में एक शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं।
प्रदर्शन
पहली पारी में मैथ्यूज ने बनाए थे 39 रन
97 टेस्ट खेल चुके 35 वर्षीय मैथ्यूज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करनी बंद कर दी है और अब वह केवल बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए दिखते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 39 रन बनाए थे।
श्रीलंका की पारी जब संकट में दिखाई दे रही थी तो उस समय मैथ्यूज ने 71 गेंदों का सामना करते हुए श्रीलंका की पारी को संभालने का काम किया था।
मैच का हाल
मैच पर मजबूत पकड़ बना चुकी है ऑस्ट्रेलिया
पहली पारी में 109 रन से पिछड़ने के बाद श्रीलंका की बल्लेबाजी दूसरी पारी में लड़खड़ा गई है और उन्होंने 96 रनों पर ही अपने छह विकेट गंवा दिए हैं।
खबर लिखे जाने तक श्रीलंका अब भी 13 रनों से पीछे हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए सभी छह विकेट स्पिनर्स के खाते में गए हैं। अब यहां से श्रीलंका के लिए मैच बचाना बेहद मुश्किल होने वाला है।