वीजा नहीं मिलने के कारण वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं जा सके शनाका, मैथ्यूज बने कप्तान
वेस्टइंडीज दौरे पर गई श्रीलंका टीम को टी-20 सीरीज के लिए अपना कप्तान बदलना पड़ा है। टी-20 सीरीज के लिए दासुन शनाका को टीम का कप्तान बनाया था। हालांकि, वीजा नहीं मिल पाने के कारण शनाका टीम के साथ दौरे पर नहीं जा सके हैं और उनकी जगह अब टी-20 सीरीज में एंजेलो मैथ्यूज को टीम का कप्तान बनाया गया है। वीजा मिलने के बाद शनाका दौरे पर जाएंगे।
नेशनल सिलेक्टर्स ने मैथ्यूज को बनाया कप्तान- SLC
इंडिया टुडे के मुताबिक श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने अपने बयान में कहा, "वेस्टइंडीज दौरे के लिए टी-20 टीम के कप्तान बनाए गए दासुन शनाका यूएस का वीजा नहीं मिल पाने के कारण दौरे पर टीम के साथ नहीं जा सके हैं और नेशनल सिलेक्टर्स ने एंजेलो मैथ्यूज को टीम का कप्तान बनाया है।" शनाका के पुराने पासपोर्ट पर वैध वीजा था, लेकिन उनका पासपोर्ट खो जाने के कारण वह इस परेशानी में पड़े हैं।
लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम में हैं तीन अनकैप्ड खिलाड़ी
लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम में तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका और मध्यक्रम के बल्लेबाज एशेन बंडारा पहली बार टीम में चुने गए हैं। दूसरी तरफ तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका भी टीम में जगह बनाने में सफल हुए हैं। अवैध गेंदबाजी एक्शन के कारण एक साल का बैन पूरा करने वाले स्पिनर अकिला धनंजया भी टीम में चुने गए हैं।
वेस्टइंडीज ने कराई है गेल की वापसी
वेस्टइंडीज ने भी टी-20 सीरीज के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है और दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल की लगभग दो साल बाद नेशनल टीम में वापसी हुई है। तेज गेंदबाज फिडेल एडवर्ड्स ने आठ साल बाद नेशनल टीम में जगह बनाई है। टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम: किरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, फैबिएन ऐलन, ड्वेन ब्रावो, फिडेल एडवर्ड्स, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, जेसल होल्डर, अकेल हुसैन, एविन लेविस, ओबेड मकाय, रोवमैन पॉवेल, लेंडल सिमंस और केविन सिन्क्लेयर।
मार्च से शुरू होना है श्रीलंका का वेस्टइंडीज का दौरा
03 मार्च को पहले टी-20 के साथ श्रीलंका के दौरे की शुरुआत होगी। अगले दो टी-20 क्रमशः 05 और 07 मार्च को होने हैं। टी-20 सीरीज एंटीगुआ के कूलिज क्रिकेट ग्राउंड में होनी है। इसके बाद 10, 12 और 14 मार्च को वनडे मैच होने हैं। अंत में 21 से 25 मार्च पहला टेस्ट और 29 मार्च से 02 अप्रैल के बीच आखिरी टेस्ट खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज के लिए अभी टीम की घोषणा नहीं हुई है।