LOADING...
अब टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी नहीं करेंगे ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज, जानिए कारण

अब टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी नहीं करेंगे ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज, जानिए कारण

Dec 08, 2020
08:30 pm

क्या है खबर?

अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज श्रीलंका के लिए तीनों प्रारूप में खेल रहे हैं। अब उन्होंने स्पष्ट किया है कि वह टेस्ट क्रिकेट में बतौर विशेषज्ञ बल्लेबाज ही खेलना जारी रखेंगे। वर्कलोड के कारण उन्होंने टेस्ट में गेंदबाजी नहीं करने का फैसला किया है। हालांकि, उन्होंने छोटे प्रारूप में गेंदबाजी करने की बात कही है। बता दें मैथ्यूज इस समय लंका प्रीमियर लीग (LPL) में कोलंबो किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं।

बयान

छोटे प्रारूप में गेंदबाजी करना चाहूंगा- मैथ्यूज

33 वर्षीय मैथ्यूज ने साल 2008 में श्रीलंका के लिए बतौर गेंदबाजी ऑलराउंडर अपना डेब्यू किया था, लेकिन वह अपने करियर के दौरान पैर की चोट से परेशान रहे। उन्होंने 2018 के बाद से टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी नहीं की है। हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक मैथ्यूज ने कहा, "दुर्भाग्य से मैं वर्कलोड के कारण टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा गेंदबाजी नहीं कर पाया। जाहिर तौर पर मैं छोटे प्रारूप में जब तक सम्भव होगा तब तक गेंदबाजी करना चाहूंगा।"

बयान

मेरा अनुभव टीम के काम आएगा- मैथ्यूज

मैथ्यूज लिमिटेड ओवर्स सीरीज में टीम के उपयोगी खिलाड़ी रहे हैं। उनका मानना है कि वह छोटे प्रारूप में अपने अनुभव से अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने आगे कहा, "मैंने पिछले 18 महीनों में छोटे प्रारूप में गेंदबाजी शुरू की है जहां हम काफी क्रिकेट खेलते हैं। मुझे लगता है कि मेरा अनुभव और गेंदबाजी टीम के संतुलन के काम आएगा, जिससे कप्तान और कोच को अतिरिक्त विकल्प मिल सकेगा।"

Advertisement

बयान

कप्तानी को लेकर क्या बोले मैथ्यूज?

साल 2013 में 25 साल की उम्र में एंजेलो मैथ्यूज श्रीलंका के सबसे युवा टेस्ट कप्तान बने थे। 2018 में हुए एशिया कप में श्रीलंकाई टीम ने खराब प्रदर्शन किया, जिसके बाद उन्होंने लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट की कप्तानी छोड़ दी थी। कप्तानी को लेकर उन्होंने आगे कहा, "इस समय कुछ प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजूद हैं, जो कप्तानी कर सकते हैं। मुझे टीम में एक सीनियर खिलाड़ी के रूप में मदद करने में खुशी होगी।"

Advertisement

करियर

ऐसा रहा है मैथ्यूज का इंटरनेशनल करियर

एंजेलो मैथ्यूज ने अब तक 217 वनडे में 42 की औसत से 5,830 रन बनाए हैं। जबकि गेंदबाजी में 120 विकेट लिए हैं। वहीं 86 टेस्ट में मैथ्यूज ने 45 की औसत से 5,981 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 10 शतक और 35 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 33 विकेट लिए हैं। इसके अलावा मैथ्यूज ने 75 टी-20 मैचों में 1,119 रन बनाए हैं, जबकि गेंदबाजी में 38 विकेट लिए हैं।

Advertisement