विंबलडन 2021: 10वीं वरीयता प्राप्त सैपोवालोव के खिलाफ हारकर बाहर हुए एंडी मरे
10वीं वरीयता प्राप्त पुरुष टेनिस खिलाड़ी डेनिस सैपोवालोव ने विंबलडन 2021 के तीसरे राउंड के मुकाबले में एंडी मरे को हरा दिया है। मरे अपनी प्रतिष्ठा के हिसाब से नहीं खेल सके और उन्होंने 6-4, 6-2, 6-2 से मैच गंवाया। इससे पहले पांचवीं वरीयता प्राप्त आंद्रे रुब्लेव को फैबियो फोंजिनी ने चार सेट में हराया था। 22वीं वरीयता प्राप्त डैन इवांस को भी तीसरे राउंड में हार का सामना करना पड़ा है।
सैपोवालोव ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
सैपोवालोव और मरे के बीच खेला गया यह पहला मुकाबला था। पहली बार विंबलडन के तीसरे राउंड में पहुंचने के बाद सैपोवालोव ने खुद को और आगे पहुंचाया है। अपने करियर में वह केवल तीसरी बार किसी ग्रैंड स्लैम के तीसरे राउंड में पहुंचे हैं। विंबलडन में अब उनका जीत-हार का रिकॉर्ड 4-3 हो गया है। कुल मिलाकर सभी स्लैम इवेंट्स में वह 22 जीत और 14 हार झेल चुके हैं।
मरे ने गंवाया विंबलडन करियर का 11वां मैच
यह केवल दूसरा मौका है जब मरे विंबलडन के तीसरे राउंड से बाहर हुए हैं। इस परिणाम के बाद विंबलडन में उनके जीत-हार का रिकॉर्ड 59-11 हो गया है। ग्रैंड स्लैम में वह 192 जीत और 48 हार हासिल कर चुके हैं।
जोकोविच ने भी किया है अंतिम-16 में प्रवेश
दुनिया के नंबर एक पुरुष खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने अमेरिका के डेनिस कुडला को हराकर अंतिम 16 में प्रवेश किया है। सर्बियाई खिलाड़ी ने दो घंटे से अधिक चले मुकाबले में 6-4, 6-3, 7-6 (9/7) से जीत हासिल की। जोकोविच ने अब सभी चार ग्रैंड स्लैम, ऑस्ट्रेलियन ओपन (82), फ्रेंच ओपन (81), विंबलडन (75) और यूएस ओपन (75) में 75 या अधिक मैच जीते हैं। बता दें जोकोविच 55वीं बार ग्रैंड स्लैम के अंतिम 16 में पहुंचे हैं।
आज एक्शन में दिखेंगे फेडरर
राफेल नडाल और डॉमिनिक थिएम के विंबलडन में नहीं खेल रहे होने के कारण इस साल कुछ ही दिग्गज कोर्ट पर दिख रहे हैं और उनमें से एक हैं स्विटजरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर जो आज एक्शन में दिखेंगे। फेडरर ने अब तक अपने दो मुकाबले जीते हैं और आज तीसरे राउंड के मुकाबले के लिए वह ब्रिटिश खिलाड़ी कैमरन नोरी के खिलाफ कोर्ट में उतरेंगे। फेडरर अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं।