खराब प्रदर्शन के बाद भी RCB ने यश दयाल को क्यों खरीदा? कोच ने बताया कारण
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 से पहले दुबई में हुई मिनी नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 6 खिलाड़ियों को खरीदा था। पिछले सीजन खराब प्रदर्शन के बाद भी फ्रेंचाइजी ने यश दयाल (5 करोड़ रुपये) और अल्जारी जोसेफ (11.5 करोड़ रुपये) को खरीदा था। इसके बाद से ही प्रशंसक अपनी टीम से खफा थे और वह लगातार इसका विरोध भी कर रहे थे। हालांकि, अब RCB के कोच एंडी फ्लावर ने इस राज से पर्दा उठाया है।
पिछले सीजन दयाल का प्रदर्शन
फ्लावर ने कहा, "हमने पिछले साल दयाल की क्षमताएं देखीं। वह नई गेंद से स्विंग और विकेट लेने की क्षमता रखते हैं। मुझे पता है कि डेथ ओवरों में उन्हें कठिनाई होती थी, लेकिन हमारा मानना है कि उनमें आत्मविश्वास है। हम उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं।" दयाल ने पिछले 2 सीजन में 14 मैच में 10.02 की इकॉनमी से 13 विकेट लिए थे। 2023 में रिंकू सिंह ने उनके एक ओवर में 5 छक्के जड़े थे।
जोसेफ ने पिछले सीजन लिए 7 थे विकेट
फ्लावर ने कहा, "हमने पैट कमिंस पर दांव लगाया, लेकिन अंत में बोली हार गए। ऐसे में हम जोसेफ पर गए और उन्हें पाकर खुश हैं। फाफ डु प्लेसिस और मैंने सेंट लूसिया किंग्स में पहले भी उनके साथ काम किया है। मुझे लगता है कि फाफ ने SA-20 में भी उनके साथ काम किया है।" जोसेफ ने पिछले सीजन 7 मुकाबलों में 9.38 की इकॉनमी से 7 विकेट झटके थे। उन्होंने IPL में कुल 20 विकेट लिए हैं।