अगली खबर

IPL: शेन वॉटसन और जैक्स कैलिस को पीछे छोड़ सकते हैं आंद्रे रसेल, बनाएंगे बड़ा रिकॉर्ड
लेखन
नीरज पाण्डेय
Mar 30, 2023
06:46 pm
क्या है खबर?
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने लगातार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपनी धाक जमाई है। 16वें सीजन में रसेल के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा।
रसेल ने अब तक 8 IPL मैचों में अर्धशतक लगाने के अलावा कम से कम 1 विकेट भी हासिल किया है। यदि इस सीजन में वह 1 मैच में भी ऐसा करते हैं तो वह IPL में सर्वाधिक बार ऐसा करने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
आंकड़े
वॉटसन और कैलिस से आगे निकल सकते हैं रसेल
रसेल के अलावा शेन वॉटसन और जैक्स कैलिस ने भी 8 IPL मैचों में अर्धशतक के अलावा कम से कम 1 विकेट हासिल किया है। वाटसन और कैलिस दोनों संन्यास ले चुके हैं तो ऐसे में रसेल के पास इनसे आगे जाने का मौका है।
वर्तमान खिलाड़ियों की बात करें तो रसेल के बाद हार्दिक पांड्या और मोईन अली ने 4-4 बार यह कारनामा किया है। भारतीयों में सुरेश रैना (6) सबसे आगे हैं।