एशियाई खेल: स्क्वैश में भारत की अनाहत सिंह और अभय सिंह की जोड़ी ने जीता कांस्य
स्क्वैश में भारत की अनाहत सिंह और अभय सिंह की जोड़ी दूसरे सेमीफाइनल में मलेशिया के आइफा बिनती आजमान और मोहम्मद सयाफिक के खिलाफ 8-11, 11-2, 11-9 से हार गई। हांग्जो में 19वें एशियाई खेल में इस भारतीय जोड़ी ने मिश्रित युगल में कांस्य पदक जीता। भारतीय मिश्रित युगल स्क्वैश जोड़ी दीपिका पल्लीकल और हरिंदर पाल सिंह ने सेमीफाइनल में हांगकांग चीन की ली या की और वोंग ची हिम को 7-11, 11-7, 11-9 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
पदक किया पक्का
दीपिका और हरिंदर की जोड़ी ने भारत के लिए एक और पदक पक्का कर दिया है। पहले सेट में हारने के बाद इस भारतीय जोड़ी ने शानदार वापसी की। बता दें कि भारत बनाम मलेशिया मिश्रित युगल स्क्वैश स्वर्ण पदक मैच भारतीय समयानुसार कल (5 अक्टूबर) सुबह 11:30 बजे खेला जाएगा। इससे पहले तीरंदाजी में ओजस देवताले और ज्योति वेन्नम ने कंपाउंड मिश्रित टीम स्पर्धा में सोना जीता था। भारतीय जोड़ी ने दक्षिण कोरिया की टीम को मात दी थी।