Page Loader
ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज: अल्जारी जोसेफ ने पूरे किए 200 प्रथम श्रेणी विकेट, जानिए उनके आंकड़े
अल्जारी जोसेफ ने पूरे किए अपने 200 प्रथम श्रेणी विकेट (तस्वीर: एक्स/@ICC)

ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज: अल्जारी जोसेफ ने पूरे किए 200 प्रथम श्रेणी विकेट, जानिए उनके आंकड़े

Jan 18, 2024
03:07 pm

क्या है खबर?

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने पहले एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की पहली पारी के दौरान अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर के 200 विकेट पूरे कर लिए। उन्होंने कंगारू टीम की पहली पारी में अपना पहला विकेट लेते ही अपने 200 विकेट का आंकड़ा पार किर लिया। शतकवीर ट्रेविस हेड उनका 200वां शिकार बने। उन्होंने पारी में 18 ओवर में 55 रन देकर 1 विकेट चटकाया। आइए उनके आंकड़े जानते हैं।

उपलब्धि

जोसेफ के लिए 65 मैचों में पूरे किए 200 विकेट

दिसंबर 2014 में अपने प्रथम श्रेणी करियर का आगाज करने वाले जोसेफ ने विकेटों का दोहरा शतक पूरा करने के लिए 65 मैच खेले हैं। इस प्रारूप में उनकी औसत 29 से कम है, जबकि उन्होंने 8 बार 5 विकेट और 6 बार 4 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। इस प्रारूप में उनके सर्वश्रेष्ठ आंकड़े 7/46 विकेट के हैं। 27 वर्षीय खिलाड़ी ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बल्लेबाजी में जौहर दिखाते हुए 5 अर्द्धशतक भी जमाए हैं।

करियर

कैसा रहा है जोसेफ का टेस्ट करियर? 

जोसेफ ने अगस्त 2016 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। अपना 31वां मैच खेल रहे जोसेफ के अब तक 35.65 के औसत से 86 विकेट हो गए हैं। उनका एकमात्र 5 विकेट हॉल पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आया था। वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ अपना तीसरा टेस्ट खेल रहे हैं। उन्होंने विपक्षी टीम के खिलाफ 6 विकेट लिए हैं। उन्होंने 2 अर्धशतकों की मदद से 568 टेस्ट रन भी बनाए हैं।

मैच

मैच में अब तक क्या-क्या हुआ? 

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में पैट कमिंस और जोश हेजलवुड के 4-4 विकेटों की मदद से विंडीज की पहली पारी महज 188 रन पर समेट दी। किर्क मैकेंजी ने सर्वाधिक 50 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई ने एक समय 129 रन पर 5 विकेट गंवा दिए। उसके बाद हेड ने बेहतरीन शतक लगाकर स्कोर को 283 तक पहुंचाया। उस्मान ख्वाजा ने 45 रन बनाए। डेब्यूटेंट शमर जोसेफ ने 5 विकेट लिए। विंडीज का दूसरी पारी में स्कोर 73/6 हो गया।