Page Loader
महिला टी-20 विश्व कप: 9 सालों में पहली बार टी-20 में स्टम्प आउट हुईं एलिसा हीली
एलिसा हीली लंबे समय बाद हुई स्टंपिंग (फोटो: ट्विटर/@ICC)

महिला टी-20 विश्व कप: 9 सालों में पहली बार टी-20 में स्टम्प आउट हुईं एलिसा हीली

Feb 23, 2023
07:35 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली महिला टी-20 विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ स्टम्प आउट हुई हैं। हीली ने 26 गेंदों में 25 रनों की पारी खेली जिसमें 3 चौके शामिल रहे। 9 सालों में यह पहला मौका है जब टी-20 क्रिकेट में वह स्टंपिंग के जरिए आउट हुई हैं। इससे पहले 2014 टी-20 विश्व कप में आयरलैंड के खिलाफ वह स्टंपिंग हुई थीं।

प्रदर्शन

हीली ने हासिल की यह उपलब्धि

हीली टी-20 विश्व कप में बेथ मूनी के साथ 15वीं बार पारी की शुरुआत करने उतरी थीं। ये जोड़ी सर्वाधिक मैचों में ओपनिंग करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है। उन्होंने इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स और साराह टेलर (14) का रिकॉर्ड तोड़ा है। हीली ने अब तक 140 मैचों की 122 पारियों में 24.46 की औसत और 127.30 की स्ट्राइक रेट से 2,471 रन बनाए हैं। वह इस फॉर्मेट में एक शतक और 14 अर्धशतक लगा चुकी हैं।