टी-20 विश्व कप: नॉकआउट मैचों में ऐसा करने वाली पहली ओपनिंग जोड़ी बने हीली और मूनी
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की ओपनर्स एलिसा हीली और बेथ मूनी ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। महिला टी-20 विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ दोनों ने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। मूनी और हीली ने दूसरी बार टी-20 विश्व कप नॉकआउट में 50 या उससे अधिक रनों की साझेदारी की है। इसके साथ ही ये दोनों 2 बार 50+ रनों की साझेदारी करने वाली पहली जोड़ी बने हैं।
हीली और मूनी ने हासिल की ये उपलब्धियां
हीली और मूनी टी-20 विश्व कप में 15वीं बार पारी की शुरुआत करने उतरी थीं। ये जोड़ी सर्वाधिक मैचों में ओपनिंग करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है। उन्होंने इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स और साराह टेलर (14) का रिकॉर्ड तोड़ा है। टी-20 विश्व कप में मूनी ने अपने 500 रन भी पूरे कर लिए हैं। वह 19 पारियों में 534 रन बना चुकी हैं जिसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं।