
IPL 2021: कौन हैं आठ करोड़ रुपये में बिकने वाले रिली मेरिडिथ?
क्या है खबर?
24 साल के ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज रिली मेरिडिथ के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 की नीलामी काफी अच्छी रही। मेरिडिथ को पंजाब किंग्स ने आठ करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा है।
आपको बता दें कि अब तक मेरिडिथ ने एक भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है और 2017 में ही उन्होंने अपना घरेलू करियर भी शुरु किया था।
आइए जानते हैं मेरिडिथ से जुड़ी अहम बातें।
घरेलू क्रिकेट
तस्मानिया के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं मेरिडिथ
मेरिडिथ ने जनवरी 2017 में लिस्ट-ए में अपना प्रोफेशनल डेब्यू किया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आई पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के लिए मुकाबला खेला था।
उसी साल नवंबर में उन्होंने तस्मानिया के लिए अपना फर्स्ट-क्लास डेब्यू भी किया था। मेरिडिथ तब से लेकर अब तक तस्मानिया के लिए ही फर्स्ट-क्लास क्रिकेट खेलते आ रहे हैं। उन्होंने फरवरी 2017 में अपना टी-20 डेब्यू भी किया था।
2018-19 सीजन
मेरिडिथ के लिए शानदार रहा 2018-19 सीजन
2018-19 सीजन मेरिडिथ के लिए काफी शानदार रहा, जिसमें तस्मानिया के लिए आठ शेफील्ड शील्ड मुकाबलों में उन्होंने 27 विकेट हासिल किए थे। होबर्ट हरिकेंस के लिए उन्होंने बिग बैश लीग में 16 विकेट चटकाए थे।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर शेन वॉर्न लगातार मेरिडिथ की वकालत करते आ रहे हैं और पिछले तीन सालों से वह इस तेज गेंदबाज को ऑस्ट्रेलिया का भविष्य बता रहे हैं।
2019-20 में चोट के कारण वह केवल छह BBL मैच खेल सके थे।
करियर
अब तक ऐसा रहा है मेरिडिथ का करियर
मेरिडिथ ने अब तक 18 फर्स्ट-क्लास, 19 लिस्ट-ए और 34 टी-20 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने फर्स्ट-क्लास में 53, लिस्ट-ए में 25 और टी-20 में 43 विकेट हासिल किए हैं।
इस दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज के पास लगातार 140 किमी/घंटा से अधिक की गति से गेंदबाजी करने की क्षमता है।
हाल ही में समाप्त हुई BBL में उन्होंने 16 विकेट चटकाए थे और उनकी इकॉनमी भी आठ से कम रही थी।
न्यूजीलैंड दौरा
न्यूजीलैंड दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का हिस्सा हैं मेरिडिथ
पिछले साल हुए ऑस्ट्रेलिया के इंग्लैंड दौरे के लिए मेरिडिथ को 26 सदस्यीय टीम का हिस्सा बनाया गया था। वह इंग्लैंड दौरे पर गए भी थे, लेकिन उन्हें अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने का मौका नहीं मिला था।
हालांकि, अब उन्हें टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर जाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम में एक बार फिर से शामिल किया गया है। मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में उन्हें डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।