IPL 2025 के लिए होने वाली बड़ी नीलामी के बारे में जानिए सबकुछ
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की बड़ी नीलामी 24 और 25 नवंबर को होगी। यह नीलामी सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित होगी। 10 टीमें 3 साल के लिए अपनी टीम को एक नया आकार देगी। एक बार फिर कई खिलाड़ियों के भाग्य चमकने वाले हैं। ऐसे में आइए आपको इसके बारे में वह सब कुछ बताते हैं, जिसे जानने के बाद नीलामी को लेकर आपके रोमांच में और भी इजाफा होगा।
कितने खिलाड़ी लेंगे हिस्सा?
BCCI ने कुल 577 खिलाड़ियों को शामिल किया है। इनमें से 367 भारतीय और 210 विदेशी खिलाड़ी हैं, जिनमें एसोसिएट देशों के 3 खिलाड़ी भी शामिल हैं। IPL की 10 फ्रेंचाइजी के पास कुल 204 जगहें खाली हैं, जो इस नीलामी के जरिए भरी जाएंगी। इसमें से 70 जगह विदेशी खिलाड़ियों के लिए है। नीलामी में पंजाब किंग्स (PBKS) सबसे बड़े पर्स (110.5 करोड़) के साथ उतरेगी। राजस्थान रॉयल्स (RR) के पास सबसे कम (41 करोड़ रुपये) पैसे हैं।
मार्की खिलाड़ियों के होंगे 2 सेट
मार्की खिलाड़ियों के 2 सेट होंगे। पहले सेट की नीलामी में जोस बटलर, श्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत, कगिसो रबाडा और मिचेल स्टार्क के नामों पर बोली लगेगी। दूसरे सेट की नीलामी में युजवेंद्र चहल, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मिलर, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज शामिल हैं। इन 12 खिलाड़ियों में से केवल मिलर का रिजर्व प्राइस 1.50 करोड़ रुपये है जबकि अन्य खिलाड़ी 2 करोड़ रुपये की सूची में हैं।
नीलामी को लेकर कुछ और जानकारी
यह कार्यक्रम 24 नवंबर को स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे) शुरू होगा। IPL 2025 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने हेनरिक क्लासेन को सबसे ज्यादा पैसे में रिटेन किया है। उन्हें 23 करोड़ रुपये मिले हैं। 42 वर्षीय जेम्स एंडरसन सबसे उम्रदराज खिलाड़ी होंगे। उन्होंने बेस प्राइस 1.25 करोड़ रुपये तय किया है। 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी नीलामी में सबसे युवा खिलाड़ी हैं। वह 30 लाख रुपये के बेस प्राइस में उपलब्ध होंगे।
किसके पास कितने रुपये?
पंजाब किंग्स (PBKS)- 110.5 करोड़ रुपये रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)- 83 करोड़ रुपये दिल्ली कैपिटल्स (DC)- 73 करोड़ रुपये लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)- 69 करोड़ रुपये गुजरात टाइटन्स (GT)- 69 करोड़ रुपये चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK)- 55 करोड रुपये कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)- 51 करोड़ रुपये सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)- 45 करोड़ रुपये मुंबई इंडियंस (MI)- 45 करोड़ रुपये राजस्थान रॉयल्स (RR)- 41 करोड़ रुपये