IPL 2022: नीलामी से जुड़ी हर अहम बात जिसे आप जरूर जानना चाहेंगे
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के लिए अगले महीने बड़ी नीलामी होगी और इसके लिए 1,214 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। लीग की दो नई टीमों ने भी अपने-अपने तीन खिलाड़ी साइन कर लिए हैं। दूसरी ओर पुरानी आठ टीमों ने पिछले साल नवंबर में ही रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी थी।
आइए जानते हैं किस टीम के पास हैं कितने पैसे समेत नीलामी से जुड़ी सभी अहम बातें।
CSK, MI और KKR
टीमों द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ी और बचे हुए पैसे (1/2)
चेन्नई सुपर किंग्स: धोनी (12 करोड़), रविंद्र जडेजा (16 करोड़) और मोईन अली (आठ करोड़); 48 करोड़ रुपये बचे
मुंबई इंडियंस: रोहित (16 करोड़), बुमराह (12 करोड़), सूर्यकुमार (आठ करोड़) और पोलार्ड (छह करोड़); 48 करोड़ रुपये बचे
कोलकाता नाइट राइडर्स: वेंकटेश (आठ करोड़), सुनील नरेन (छह करोड़), रसेल (12 करोड़) और वरुण चक्रवर्ती (आठ करोड़); 48 करोड़ रुपये बचे
दिल्ली कैपिटल्स: पंत (16 करोड़), पृथ्वी शॉ (7.5 करोड़), अक्षर (नौ करोड़) और नोर्खिया (6.5 करोड़); 47.5 करोड़ रुपये बचे
PKBS, SRH, RR और RCB
टीमों द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ी और बचे हुए पैसे (2/2)
पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (12 करोड़) और अर्शदीप सिंह (चार करोड़); 72 करोड़ रुपये बचे
सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (14 करोड़), उमरान मलिक (चार करोड़) और अब्दुल समद (चार करोड़); 68 करोड़ रूपये बचे
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (14 करोड़), जोस बटलर (10 करोड़) और यशस्वी जायसवाल (चार करोड़); 62 करोड़ रूपये बचे
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (15 करोड़), ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़) और मोहम्मद सिराज (सात करोड़); 57 करोड़ रूपये बचे
नई टीमें
नई टीमों की क्या है हालत?
लखनऊ की नई टीम ने केएल राहुल (17 करोड़), मार्कस स्टोइनिस (11 करोड़) और रवि बिश्नोई (चार करोड़ रुपये) को साइन किया है। अब उनके पास नीलामी के लिए 58 करोड़ रुपये बचे हुए हैं।
दूसरी नई टीम अहमदाबाद ने हार्दिक पंड्या (15 करोड़), राशिद खान (15 करोड़) और शुभमन गिल (आठ करोड़ रुपये) को साइन किया है। अब उनके पास नीलामी के लिए 52 करोड़ रुपये बचे हुए हैं।
नीलामी
गेल समेत ये दिग्गज नहीं लेंगे नीलामी में हिस्सा
टी-20 क्रिकेट के सबसे दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल अपने करियर की समाप्ति की ओर हैं और इस बार उन्होंने IPL नीलामी में अपना नाम नहीं दिया है। इंग्लैंड के जो रूट और बेन स्टोक्स ने पहले ही साफ कर दिया था कि वे नीलामी में हिस्सा नहीं लेंगे।
जोफ्रा आर्चर ने चोटिल होने के कारण नीलामी में नाम नहीं दिया है। सैम कर्रन, क्रिस वोक्स और मिचेल स्टार्क भी नीलामी में शामिल नहीं होंगे।
रजिस्ट्रेशन
कुल 1,214 खिलाड़ियों ने कराया है रजिस्ट्रेशन
नीलामी के लिए रजिस्टर हुए 1,214 खिलाड़ियों में से 896 खिलाड़ी भारतीय और 318 विदेशी हैं।
कुल खिलाड़ियों में 270 खिलाड़ी अपने देश के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं तो वहीं 903 ने अब तक अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। इस बार 41 एसोसिएट खिलाड़ियों ने भी नीलामी के लिए अपना नाम दिया है।
नीलामी में 61 कैप्ड भारतीय खिलाड़ी शामिल होंगे। 143 अनकैप्ड भारतीय भी होंगे जिन्होंने पिछला IPL खेला था।
जानकारी
49 खिलाड़ियों ने रखी है दो करोड़ रूपये बेस प्राइस
कुल 49 खिलाड़ियों ने अपनी बेस प्राइस दो करोड़ रुपये रखी है। इसमें से 17 खिलाड़ी भारतीय और बाकी विदेशी हैं। कुल 20 खिलाड़ियों ने अपनी बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये रखी है। 32 खिलाड़ियों की बेस प्राइस एक करोड़ रुपये हैं।
देश
भारत को छोड़कर 18 देशों के खिलाड़ियों ने दिए हैं नाम
318 विदेशी खिलाड़ियों में सबसे अधिक 59 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के हैं। भूटान, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड और UAE से सबसे कम एक-एक खिलाड़ियों ने नीलामी में अपना नाम दिया है।
दक्षिण अफ्रीका (48,) वेस्टइंडीज (41), श्रीलंका (36), न्यूजीलैंड (29) और इंग्लैंड से 30 खिलाड़ी नीलामी का हिस्सा बनेंगे। अफगानिस्तान से 20 तो वहीं बांग्लादेश से नौ खिलाड़ियों ने नाम दिया है। नेपाल से भी 15 खिलाड़ियों ने नाम भेजा है। भारत के अलावा 18 देशों से खिलाड़ियों का नाम आया है।
जानकारी
श्रीसंत ने भी दिया है अपना नाम
2013 में आखिरी बार IPL खेलने और वहीं से बैन होने वाले एस. श्रीसंत ने भी नीलामी के लिए अपना नाम दिया है। 38 साल के श्रीसंत ने अपनी बेस प्राइस 50 लाख रूपये रखी है।