IL टी-20 2023: लीग से जुड़ी हर जानकारी जिसे आपको जानना चाहिए
क्या है खबर?
इंटरनेशनल लीग (IL) टी-20 का उद्घाटन संस्करण 13 जनवरी (शुक्रवार) को से शुरू होने जा रहा है।
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अबू धाबी नाइट राइडर्स (ABKR) और दुबई कैपिटल्स (DC) को बीच होने वाले पहले मुकाबले की मेजबानी करेगा।
इस टी-20 क्रिकेट लीग में कुल छह टीमें भाग लेने वाली हैं।
लीग का पहला क्वालिफायर 8 फरवरी, एलिमिनेटर 9 फरवरी, दूसरा क्वालिफायर 10 फरवरी और फाइनल मुकाबला 12 फरवरी को खेला जाएगा।
जानिए इस लीग की जरूरी बातें।
जानकारी
लीग में खेले जाएंगे 34 मुकाबले, ये दिग्गज बिखेरेंगे जलवा
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में दुबई, शारजाह और अबुधाबी में लीग के मुकाबले खेले जाएंगे।
प्रत्येक टीम लीग स्टेज में एक-दूसरे से दो-दो मैच खेलेंगी।
खिताबी मुकाबले समेत लीग में कुल 34 मैच खेले जाएंगे।
लीग का आकर्षण बढ़ाने के लिए कई दिग्गज क्रिकेटर इसमें धूम मचाते हुए नजर आएंगे।
इनमें आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, निकोलस पूरन, कीरोन पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो, जो रूट, सिकंदर रजा, पॉल स्टर्लिंग, क्रिस लिन और मार्कस स्टोइनिस जैसे बड़े नाम शामिल हैं।
टीमें
IL 2023 की टीमें
अबू धाबी नाइट राइडर्स: सुनील नरेन (कप्तान), आंद्रे रसेल, जॉनी बेयरस्टो, पॉल स्टर्लिंग, लाहिरू कुमारा, चरिथ असलंका, कॉलिन इनग्राम, अकील होसेन, सीक्कुगे प्रसन्ना, रवि रामपॉल, रेमंड रीफर, केनर लुईस, अली खान और ब्रैंडन ग्लोवर।
दुबई कैपिटल्स: रोवमैन पॉवेल (कप्तान), दुशमंथा चमीरा, हजरतुल्लाह जजई, फैबियन एलेन, मुजीब उर रहमान, सिकंदर रजा, निरोशन डिकवेला, दासुन शनाका, भानुका राजपक्षे, डैन लॉरेंस, ब्लेसिंग मुजरबानी, इसुरु उडाना, जॉर्ज मुन्से और फ्रेड क्लासेन।
टीमें
IL 2023 की टीमें
MI अमीरात: किरोन पोलार्ड (कप्तान), ड्वेन ब्रावो, निकोलस पूरन, ट्रेंट बोल्ट, आंद्रे फ्लेचर, इमरान ताहिर, समित पटेल, विल स्मीड, जॉर्डन थॉम्पसन, नजीबुल्लाह जादरान, जहीर खान, फजलहक फारूकी, ब्रैड वील और बास डे लीडे।
गल्फ जायंट्स: शिमरोन हेटमायर, क्रिस जॉर्डन, क्रिस लिन, टॉम बैंटन, डोमिनिक ड्रेक्स, डेविड विसे, जेमी ओवरटन, रिचर्ड ग्लीसन, रेहान अहमद, वेन मैडसेन, लियाम डॉसन, जेम्स विंस (कप्तान), कैस अहमद और ओली पोप।
टीमें
IL 2023 की टीमें
शारजाह वारियर्स: एविन लुईस, डेविड मलान, टॉम कोहलर कैडमोर, क्रिस बेंजामिन, रहमानुल्लाह गुरबाज, मोईन अली (कप्तान), मोहम्मद नबी, क्रिस वोक्स, जेजे स्मिट, मार्क दियाल, नूर अहमद, डैनी ब्रिग्स, नवीन उल हक और बिलाल खान।
डेजर्ट वाइपर: एलेक्स हेल्स, बेन डकेट, बेनी हॉवेल, कॉलिन मुनरो (कप्तान), रुबेन ट्रम्पेलमैन, सैम बिलिंग्स, संदीप लामिछाने, साकिब महमूद, शेल्डन कॉट्रेल, शेरफेन रदरफोर्ड, टॉम कुरेन और वनिंदु हसरंगा।
जानकारी
लीग का प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग विवरण
ZEE नेटवर्क इस लीग का आधिकारिक प्रसारण पार्टनर है और सभी मैचों का प्रसारण ZEE5 पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। सभी मैचों का प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम 7:30 से होगा।