Page Loader
टी-20 विश्व कप 2024 में ये ऑलराउंडर खिलाड़ी कर सकते हैं कमाल 
हार्दिक पांड्या से भारतीय टीम को काफी उम्मीदें होगी (तस्वीर: एक्स/@ICC)

टी-20 विश्व कप 2024 में ये ऑलराउंडर खिलाड़ी कर सकते हैं कमाल 

May 16, 2024
05:54 pm

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप 2024 का आयोजन पहली बार USA और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में होने जा रहा है। इसकी शुरुआत 1 जून से होगी। इस टूर्नामेंट में पहली बार 20 टीमें हिस्सा लेंगी। सभी टीमों को 5-5 के समूह में बांटा गया है। टी-20 क्रिकेट में ऑलराउंडर खिलाड़ी किसी भी टीम के लिए बहुत असरदार साबित होते हैं। ऐसे में आइए उन ऑलराउंडर खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं जो इस विश्व कप में कमाल कर सकते हैं।

#1

शाकिब अल हसन 

बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी शाकिब अल हसन गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में कमाल करते आए हैं। इस खिलाड़ी ने 36 टी-20 विश्व कप के मुकाबलों में 5 बार नाबाद रहते हुए 23.93 की औसत और 122.44 की स्ट्राइक रेट के साथ 742 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 84 रन रहा है। गेंदबाजी में इस खिलाड़ी ने 18.63 की औसत और 6.78 की इकॉनमी के साथ 47 विकेट झटके हैं।

#2

मार्कस स्टोइनिस 

टी-20 विश्व कप में मार्कस स्टोइनिस ने 11 मुकाबले खेले हैं और 4 बार नाबाद रहे हैं। उनके बल्ले से 51.50 की औसत और 151.47 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 206 रन निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 59* रन रहा है। टूर्नामेंट में स्टोइनिस अभी तक ज्यादा गेंदबाजी नहीं की है और उन्हें सिर्फ 1 सफलता मिली है। हालांकि, टी-20 क्रिकेट की बात करें तो उनके नाम 127 विकेट है। इस खिलाड़ी का हालिया फॉर्म कमाल का है।

#3

हार्दिक पांड्या

भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने पिछले टी-20 विश्व कप में कई कमाल की पारियां खेली थी। ऐसे में इस खिलाड़ी से एक बार फिर बहुत उम्मीदें होंगी। टी-20 विश्व कप में इस खिलाड़ी ने 16 मैच में 23.66 की औसत और 136.53 की स्ट्राइक रेट से 213 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 63 रन रहा है। गेंदबाजी में इस खिलाड़ी ने 25.30 की औसत से 13 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/30 का रहा है।

#4

मिचेल मार्श 

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने टी-20 विश्व कप के लिए मिचेल मार्श को अपना कप्तान बनाया है। वह अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और तेज गेंदबाजी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं। उन्होंने टी-20 विश्व कप में 12 मैच खेले हैं और 35.66 की औसत और 136.01 की स्ट्राइक रेट से 321 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 77* रन रहा है। गेंदबाजी में इस खिलाड़ी के नाम 1 विकेट है। हालांकि, उन्होंने टी-20 क्रिकेट में 85 विकेट झटके हैं।