
टोक्यो ओलंपिक: पुरुष हॉकी टीम की शानदार जीत, ऐसा रहा भारत के लिए आज का दिन
क्या है खबर?
टोक्यो ओलंपिक 2020 में आज का दिन भी भारतीय एथलीट्स के लिए निराशाजनक रहा। भारतीय पुरुष हॉकी टीम की जीत को हटा दें तो आज के दिन भारतीय फैंस को केवल निराशा ही हाथ लगी है।
शूटिंग में भारत के लिए पदकों की उम्मीद समाप्त हो गई है तो वहीं टेबल टेनिस में भी भारत का सफर थम गया है।
आइए जानते हैं कैसा रहा भारत के लिए आज का दिन।
शूटिंग
निराशाजनक रही दिन की शुरुआत
10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम मैच के साथ भारत ने दिन की शुरुआत की थी। मनु भाकर और सौरभ चौधरी की जोड़ी पदक वाले राउंड के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी तो वहीं यशस्विनी सिंह देशवाल और अभिषेक वर्मा की जोड़ी ने भी निराश किया।
मनु और सौरभ की जोड़ी ने पहले क्वालिफिकेशन में पहला स्थान हासिल किया था, लेकिन दूसरे स्टेज में वे सातवें स्थान पर रहे।
हॉकी
पुरुष हॉकी टीम ने की जबरदस्त वापसी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7-1 की करारी हार झेलने के बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने स्पेन को आज 3-0 से हराते हुए शानदार वापसी की है। तीन मैचों में यह भारत की दूसरी जीत है।
भारत के लिए दो गोल पहले क्वार्टर में ही आए थे और फिर अंतिम क्वार्टर में भी उन्होंने एक गोल दागा था। रुपिंदर पाल सिंह सबसे अधिक दो गोल दागकर भारत की जीत में हीरो बने।
बैडमिंटन
पुरुष बैडमिंटन जोड़ी ने हासिल की जीत, लेकिन फिर भी खत्म हुआ सफर
सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष बैडमिंटन जोड़ी ने ग्रेट ब्रिटेन के बेन लेन और सीन वेंडी की जोड़ी को सीधे सेटों में मात दी, लेकिन वे अगले राउंड में जगह नहीं बना सके।
21-17, 21-19 से मैच जीतने वाली भारतीय जोड़ी क्वार्टर फाइनल में इसलिए नहीं पहुंच सकी क्योंकि चीन ने इंडोनेशिया को हरा दिया। यदि चीन अपना मैच हारा होता तो भारतीय जोड़ी के पास क्वार्टर फाइनल में जाने का मौका रहता।
टेबल टेनिस
शरत की हार के साथ खत्म हुआ टेबल टेनिस का सफर
भारत के स्टार पुरुष टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल को भी तीसरे राउंड में हार का सामना करना पड़ा। उनकी हार के साथ ही भारत के लिए इस ओलंपिक में टेबल टेनिस का सफर समाप्त हो गया है।
वर्तमान समय में दुनिया के नंबर तीन टेबल टेनिस खिलाड़ी चीन के मा लॉन्ग ने शरत को 4-1 से हराया। लॉन्ग के खिलाफ शरत के जुझारुपन की खूब तारीफ हो रही है।
10 मीटर एयर राइफल
10 मीटर एयर राइफल से भी बाहर हुई भारतीय जोड़ियां
पिस्टल शूटिंग में निराशा मिलने के बाद भारत को एयर राइफल में भी निराशा ही हाथ लगी है। 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन के पहले स्टेज में ही दोनों भारतीय जोड़ियां बाहर हो गई हैं।
दिव्यांश सिंह पन्वर और एलावेनिल वालारिवान की जोड़ी 12वें स्थान पर रही थी। दीपक कुमार और अंजुम मोदगिल की जोड़ी तो 18वें स्थान पर रही थी। इस इवेंट का स्वर्ण चीन के हाथ लगा है।
मुक्केबाजी
लोवलिना ने जीता राउंड ऑफ 16 मुकाबला
भारतीय महिला मुक्केबाज लोवलिना बोर्गोहैन ने जर्मनी की नैदिन एपेट्ज के खिलाफ राउंड ऑफ 16 मुकाबला जीत लिया है। 69 किलोग्राम भारवर्ग में उन्होंने 3-2 से जीत हासिल करके क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।
क्वार्टर फाइनल में उनका सामना चाइनीज तेपेई की निएन-छिन छेन से होगा। यदि उन्होंने क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीत लिया तो भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक में एक और पदक पक्का हो जाएगा।