Page Loader
IPL 2024 के प्लेऑफ मैचों से जुड़ी सभी अहम जानकारी
अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रही SRH की टीम (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2024 के प्लेऑफ मैचों से जुड़ी सभी अहम जानकारी

May 20, 2024
10:20 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का लीग चरण अब समाप्त हो चुका है और 21 मई से प्लेऑफ मुकाबले खेले जाने हैं। बीते रविवार (19 मई) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच होने वाला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। इसके साथ ही लीग स्टेज की समाप्ति के बाद KKR, RR, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) अंतिम-4 की टीमें रहीं। इस बीच प्लेऑफ से जुड़ी सभी जानकारी पर एक नजर डालते हैं।

अंक तालिका

KKR की टीम रही शीर्ष पर 

KKR की टीम IPL 2024 की अंक तालिका में 20 अंकों के साथ शीर्ष पर रही। श्रेयस अय्यर की नेतृत्व वाली टीम का नेट रन रेट +1.428 रहा। SRH की टीम 17 अंकों (+0.414) के साथ दूसरे स्थान पर रही। RR ने अपने पिछले 5 लीग मैचों में से 4 में हार झेली (1 मैच रद्द) और टीम 17 अंको (+0.273) के साथ तीसरे स्थान पर रही। चौथे स्थान पर मौजूद RCB के 14 अंक (+0.459) रहे।

प्रारूप

21 मई को पहले क्वालीफायर में भिड़ेंगी SRH और KKR की टीमें 

KKR और SRH के बीच 21 मई को क्वालीफायर-1 मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसको जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी, जबकि हारने वाली टीम दूसरा क्वालीफायर खेलेगी। इसके बाद RR और RCB की टीमें एलिमिनेटर में 22 मई को इसी मैदान में आमने-सामने होंगी। चेन्नई का प्रतिष्ठित एमए चिदंबरम स्टेडियम 24 मई (शुक्रवार) को क्वालीफायर-2 की मेजबानी करेगा। फाइनल भी 26 मई को चेन्नई के ही मैदान पर खेला जाएगा।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस 

दिलचस्प रूप से KKR मौजूदा सीजन से पहले केवल 2 बार शीर्ष-2 टीमों में रही थी और दोनों मौकों पर विजेता बनी थी। बता दें कि गौतम गंभीर के नेतृत्व में KKR ने IPL 2012 और 2014 का खिताब जीता था।

RCB 

RCB ने अविश्वसनीय प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ में किया प्रवेश 

RCB ने अपने आखिरी लीग स्टेज मैच में CSK को हराते हुए प्लेऑफ में प्रवेश किया। अपने आखिरी मैच में RCB को नेट रन रेट के आधार पर CSK को पछाड़ने के लिए कम से कम 18 रनों के अंतर से हराना था। चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए मैच में RCB ने पहले खेलते हुए 218/5 का स्कोर बनाया। जवाब में CSK की टीम 191/7 ही बना सकी। बता दें, RCB ने अपने शुरुआती 8 में से 7 मैच हारे थे।

प्लेऑफ 

प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी MI और CSK की टीमें 

यह दूसरा ऐसा मौका है, जब न तो CSK और न ही MI प्लेऑफ में पहुंची हैं। इससे पहले 2016 के IPL में MI प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई थी, जबकि CSK स्पॉट फिक्सिंग के प्रतिबंध के चलते नहीं खेली थी। उस संस्करण में MI की टीम अपने 14 मैचों में से केवल 4 जीत ही दर्ज कर पाई और आखिरी 10वें स्थान पर रही। CSK ने 14 अंको के साथ 5वें स्थान पर रहते हुए सीजन समाप्त किया।

पोल

क्या इस बार RCB अपना पहला IPL खिताब जीत पाएगी?