
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की उप-कप्तानी जाने से निराश हैं एलेक्स केरी
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज खेलने वाली है।
इस सीरीज के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने 21 खिलाड़ियों की टीम भी घोषित कर दी है।
दौरे के लिए घोषित टीम में तेज गेंदबाज पैट कमिंस को उप-कप्तान बनाया गया है और एलेक्स केरी से यह जिम्मेदारी ले ली गई है।
केरी उप-कप्तानी जाने से निराश हैं, लेकिन वह निर्णय को स्वीकार भी कर चुके हैं।
बयान
निराश हूं, लेकिन मौका मिलना सौभाग्य की बात थी- केरी
केरी ने cricket.com.au से बातचीत में कहा कि ऐसी चीजों से आपको निराशा जरूर होगी, लेकिन पिछले दो साल तक यह मौका दिए जाने के लिए वह खुद को सौभाग्यशाली भी मानते हैं।
उन्होंने आगे कहा, "यह निर्णय मेरे लिए अब स्वीकार करना आसान है। मैं अब भी मुस्कान के साथ जाउंगा और ग्रुप के साथ अच्छा करना चाहूंगा। यह पुराने मॉडल की तरफ जाने वाला है जिसने पहले अच्छा काम किया है।"
प्रतिक्रिया
सिंगल लाइन कॉन्टैक्ट होना जरूरी- फिंच
इंग्लैंड दौरे पर वनडे और टी-20 दोनों टीम की कप्तानी कर रहे आरोन फिंच का कहना है कि कोरोना वायरस के बाद ऑस्ट्रेलिया के पहले दौरे पर सिंगल लाइन कॉन्टैक्ट होना काफी जरूरी है।
उन्होंने आगे कहा, "कई बार ऐसा होता है सात-आठ लोग तीन-चार लोगों का पास जाते हैं और आपको लगता है कि आपके पास काफी ज़्यादा सलाह हो गई है। पैट इन्हें फिल्टर कर सकते हैं और यह बड़ी मदद होगी।"
यात्रा
इंग्लैंड के लिए रवाना हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम
इंग्लैंड दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड के लिए रवाना हो चुकी है। रविवार को 11:00 बजे के करीब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्विटर पर यह जानकारी दी है।
CA द्वारा पोस्ट किए गए फोटो में देखा जा सकता है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मास्क लगाए हुए हैं।
कैप्शन में लिखा गया, "हमारे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी काफी सामाजिक दूरी वाले तरीके से इंग्लैंड के लिए रवाना हो चुके हैं। सुरक्षित यात्रा।"
शेड्यूल
इस तरह है ऑस्ट्रेलिया के इंग्लैंड दौरे का कार्यक्रम
पहला टी-20: 04 सितंबर, साउथहैम्पटन।
दूसरा टी-20: 06 सितंबर, साउथहैम्पटन।
तीसरा टी-20: 08 सितंबर, साउथहैम्पटन।
पहला वनडे: 11 सितंबर, मैनचेस्टर।
दूसरा वनडे: 13 सितंबर, मैनचेस्टर।
तीसरा वनडे: 16 सितंबर, मैनचेस्टर।