विश्व कप 2019: यह खिलाड़ी कर सकता है चोटिल केदार जाधव को रिप्लेस
भारतीय क्रिकेट टीम के नेशनल सिलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट अंतिम समय तक केदार जाधव के लिए इंतजार करेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि 22 मई को जब भारतीय टीम फ्लाइट पकड़ेगी तब यह निर्णय लिया जाएगा कि चोटिल जाधव को रिप्लेस किया जाएगा या नहीं। जाधव के कंधे में चोट लगी थी और फिलहाल उन्हें भारतीय टीम के फिजियो पैट्रिक फर्हार्ट रोजाना देख रहे हैं। जानें, यदि जाधव बाहर होते हैं तो उन्हें कौन रिप्लेस कर सकता है।
23 मई तक रिप्लेसमेंट की घोषणा कर सकता है भारत
श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय A टीम की घोषणा करते समय सिलेक्टर्स को जादव की चोट के बारे में अपडेट दिया गया था। फिलहाल तो रिप्लेसमेंट के बारे में कोई बात नहीं की गई है, लेकिन ICC के नियमों के मुताबिक भारत 23 मई तक रिप्लेसमेंट की घोषणा कर सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि जाधव को रिप्लेस करने के लिए सिलेक्टर्स के दिमाग में कई खिलाड़ियों का नाम घूम रहा है।
फील्डिंग के दौरान लगी थी जाधव को चोट
KXIP के खिलाफ मैच में फील्डिंग के दौरान केदार जाधव को बांए कंधे में चोट लगी थी। दरअसल, KXIP की पारी के 14वें ओवर में जाधव जब डीप स्क्वायर लेग में फील्डिंग कर रहे थे, तब रविंद्र जडेजा ने निकोलस पूरन को रन आउट करने के लिए गेंद ड्वेन ब्रावो की तरफ (बॉलिंग साइट) फेंकी, तभी गेंद को रोकने के चक्कर में जाधव के कंधे में चोट लग गई। इसके बाद जाधव मैदान से बाहर चले गए।
अक्षर पटेल के नाम पर हो रहा है विचार
यदि जाधव विश्व कप से बाहर होते हैं तो उनकी जगह अंबाती रायुडु या फिर अक्षर पटेल के नाम पर विचार किया जा सकता है। पटेल, गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में मदद कर सकते हैं इसलिए उनके चुने जाने की उम्मीद ज़्यादा है। वर्ल्ड कप के लिए तीन स्टैंडबाई खिलाड़ी नवदीप सैनी, ईशांत शर्मा और रिषभ पंत हैं। रिषभ पंत को इंडिया A के लिए चुनकर सिलेक्टर्स ने संकेत दे दिए हैं कि उन्हें वर्ल्ड कप नहीं ले जाया जाएगा।
विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम
भारतीय टीम- रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, केदार जाधव, एम एस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक (रिज़र्व विकेटकीपर)।