अकील होसेन टी-20 रैंकिंग में नंबर-1 गेंदबाज बने, रचा इतिहास
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज अकील होसेन ने इतिहास रच दिया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी रैंकिंग में वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय के नंबर-1 गेंदबाज बने हैं। वह वेस्टइंडीज के पहले स्पिनर हैं जो इस मुकाम तक पहुंचे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ शुरुआती 2 मैच में उन्होंने 3 विकेट लिए थे। हालांकि, दोनों मुकाबलों में वेस्टइंडीज को हार मिली थी। होसेन को 3 पायदान का फायदा हुआ है। इसके अलावा जो रूट भी नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज बने हैं।
होसेन ने इन खिलाड़ियों को पछाड़ा
गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने के लिए होसेन ने 3 मशहूर स्पिनरों को पीछे छोड़ दिया है। इंग्लैंड के आदिल राशिद, श्रीलंका के वनिंदु हसरंगा और ऑस्ट्रेलिया के एडम जैम्पा उनसे पीछे हो गए हैं। होसेन के 707 रेटिंग अंक हैं और वह राशिद (701) से ऊपर हैं। हसरंगा 696 अंक के साथ दूसरे नंबर पर हैं। वहीं, जैम्पा (694 अंक) चौथे स्थान पर हैं। होसेन लगातार इस प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं।
बल्लेबाजों के रैंकिंग में आगे निकले रूट
रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में 32 और 54 रन बनाए थे। अब वह एक बार फिर शीर्ष स्थान पर लौट आए हैं। उनके 895 रेटिंग अंक हैं। उनके साथी हैरी ब्रूक दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। टेस्ट रैंकिंग में तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के केन विलियमसन हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 44 और 156 रन के स्कोर बनाए थे। रूट और विलियमसन के बीच सिर्फ 28 रेटिंग अंक का अंतर है।
गेंदबाजों की क्या है स्थिति?
शानदार फॉर्म में चल रहे भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष तेज गेंदबाज हैं। उनके पास कुल 890 रेटिंग अंक हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा 856 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड के मैट हेनरी को 2 पायदान का फायदा हुआ है। वह ऊपर चढ़कर 7वें स्थान पर आ गए हैं। उनके पास 782 रेटिंग अंक हैं। रविचंद्रन अश्विन रैंकिंग में नंबर-5 के संन्यास लिए।
होसेन के टी-20 करियर पर एक नजर
होसेन ने अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2021 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। अब तक इस खिलाड़ी ने 67 मुकाबले खेले हैं इसकी 63 पारियों में 26.98 की औसत से 60 विकेट झटके हैं। उन्होंने 2 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/11 का रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी-20 में होसेन ने बल्ले से भी 31 रन बनाए थे।