श्रेयस को लेकर आकाश चोपड़ा का बड़ा बयान, बोले- उन्हें बेंच पर कैसे बैठा सकते हैं?
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेली और पूरा मैच ही पलट दिया।
हालांकि, उन्होंने मैच के बाद एक बड़ा बयान दिया और कहा कि वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। अगर विराट कोहली खेलते तो उन्हें मौका नहीं मिलता।
अब इस पूरे मुद्दे पर कई पूर्व खिलाड़ी अपना मत रख रहे हैं। आकाश चोपड़ा ने भी इसको लेकर बड़ा बयान दिया है।
बयान
आकाश ने क्या कहा?
आकाश ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'मैं इस बात को समझ नहीं पा रहा हूं कि अगर कोहली फिट होते तो अय्यर के खेलने की संभावना नहीं थी। उन्होंने विश्व कप 2023 में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए 500 से ज्यादा रन बनाए थे। आप उन्हें बेंच पर कैसे बैठा सकते हैं? अगर वह नहीं खेलते तो कोहली को कहां बल्लेबाजी करनी चाहिए थी? 4 पर? निश्चित रूप से शुभमन गिल तो 4 पर नहीं खेलने जा रहे थे।"
मामला
अय्यर ने मैच के बाद क्या कहा?
अय्यर ने मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में कहा था, "यह मजेदार किस्सा है। मैं कल रात एक फिल्म देख रहा था, सोचा कि रात में देर तक जग जाउंगा, लेकिन तभी कप्तान का फोन आया कि तुम खेल सकते हो। कोहली के घुटने में सूजन है। इसके बाद मैं जल्दी से अपने कमरे में वापस गया और तुरंत सो गया।"
यशस्वी जायसवाल ने पहले वनडे में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था।
एशिया कप
अय्यर ने कहा मैं ज्यादा सोच नहीं रहा हूं
अंतिम समय में शामिल किए जाने पर अय्यर ने आगे कहा, "मैं उस बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा हूं। मैं बस इस पल को और जीत का आनंद ले रहा हूं। मुझे खेलना नहीं था, लेकिन मैंने खुद को तैयार रखा। मुझे पता था कि किसी भी समय मुझे मौका मिल सकता है। पिछले साल एशिया कप के दौरान भी मेरे साथ यही हुआ था। मैं चोटिल हो गया था और किसी और ने आकर शतक बना दिया।"
पारी
ऐसी थी अय्यर की पारी
अय्यर ने विकेटों के दबाव को दरकिनार करते हुए आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और आते ही जोफ्रा आर्चर के 1 ओवर में लगातार 2 छक्के लगा दिए थे।
तेज रन गति से बल्लेबाजी करते हुए अय्यर ने 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
वह 36 गेंदों में 59 रन बनाकर आउट हुए। उनके बल्ले से 9 चौके और 2 छक्के निकले। शुभमन के साथ अय्यर ने सिर्फ 64 गेंदों में 94 रन की साझेदारी निभाई।