
विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को लेकर अजीत अगरकर ने दिया अहम बयान, जानिए क्या कहा
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सीनियर चयन समिति ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है।
इसमें शुभमन गिल को नया टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया है।
इस दौरान मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने जसप्रीत बुमराह के सीरीज में कार्यभार के साथ विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास को लेकर भी अहम बयान दिया है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।
बयान
बुमराह नहीं खेलेंगे सभी 5 टेस्ट- अगरकर
अगरकर ने कहा कि बुमराह टीम के मुख्य गेंदबाज है और उनके कार्यभार के प्रबंधन को देखते हुए साफ है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में सभी 5 टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे।
उन्होंने कहा कि केवल समय ही बता पाएगा कि बुमराह इस अहम सीरीज मे कितने टेस्ट मैच खेलेंगे। इनकी संख्या 3 या 4 कुछ भी हो सकती है। फिजियो और पूरा टीम प्रबंधन बुमराह के कार्यभार को सावधानीपूर्वक प्रबंधित करेगा, जिससे वह पूरी तरह फिट रह सकें।
संन्यास
कोहली और रोहित के संन्यास पर क्या बोले अगरकर?
कोहली और रोहित के संन्यास के सवाल पर अगरकर ने कहा, "संन्यास लेना व्यक्तिगत निर्णय है। कोहली और रोहित दोनों ही टेस्ट क्रिकेट में हमारे लिए बड़े खिलाड़ी रहे हैं। किसी का उनकी जगह ले पाना बहुत मुश्किल काम है।"
उन्होंने आगे कहा, "कोहली ने अप्रैल में उनसे संपर्क किया था और कहा था कि वह लंबे प्रारूप से संन्यास लेना चाहते हैं। मैं कोहली के फैसले का सम्मान करता हूं क्योंकि वह टेस्ट से दूर रहना चाहते थे।"
टीम
इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की 18 सदस्यीय टेस्ट टीम
चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम का चयन किया है। इसमें 6 तेज गेंदबाज और 3 स्पिनरों का चयन किया गया है।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर, उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रविंद्र, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसीद कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।