अजिंक्य रहाणे को पवेलियन लौटने के बाद दोबारा बल्लेबाजी के लिए बुलाया गया, जानिए क्यों
क्या है खबर?
रणजी ट्रॉफी 2024-25 में मुंबई क्रिकेट टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे को जम्मू-कश्मीर क्रिकेट टीम के खिलाफ मैच में पवेलियन लौटने के बाद दोबारा बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया गया।
बड़ी बात यह है कि रहाणे के पवेलियन लौटने के बाद शार्दुल ठाकुर बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आ चुके थे, लेकिन तीसरे अंपायर के हस्तक्षेप के कारण करीब 5 मिनट बाद रहाणे को दोबारा बुलाकर शार्दुल को वापस भेजना पड़ा।
आइए पूरा मामला जानते हैं।
प्रकरण
रहाणे क्यों लौटे थे पवेलियन?
दरअसल, मुंबई की दूसरी पारी के 25वें ओवर में जम्मू-कश्मीर क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज उमर नजीर ने शॉर्ट गेंद से रहाणे चौंक गए और गेंद उनके बल्ले से टकराती हुई विकेटकीपर के दस्तानों में समा गई।
इसके बाद रहाणे तेजी से पवेलियन लौट गए और अगले बल्लेबाज शार्दुल मैदान पर आ गए।
हालांकि, करीब 5 मिनट बाद तीसरे अंपायर के गेंद को नो बॉल करार देने पर मैदानी अंपायरों ने रहाणे को दोबारा बल्लेबाजी के लिए बुला लिया।
सवाल
बिना नो बॉल जांच के पवेलियन क्यों लौटे रहाणे?
मैदानी अंपायरों ने शार्दुल को बताया कि कैच होने के बाद उन्होंने रहाणे को नो बॉल की जांच होने तक मैदान पर रुकने काे कहा था, लेकिन उन्होंने सुना नहीं।
इधर, तकनीकी खामी के कारण रिप्ले लोड नहीं होने से नो बॉल की जांच में देरी हुई।
हालांकि, दोबारा बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने के बाद भी रहाणे कुछ कमाल नहीं कर पाए और अगले ही ओवर में कप्तान पारस डोगरा कैच थमा बैठे। वह केवल 16 रन बना पाए।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें कैसे आउट हुए रहाणे?
What. A. Catch 😮
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 24, 2025
J & K captain Paras Dogra pulls off a sensational one-handed catch to dismiss Mumbai captain Ajinkya Rahane 🔥#RanjiTrophy | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ https://t.co/oYXDhqotjO pic.twitter.com/vAwP5vY28P
नियम
क्या कहता है नियम?
BCCI के नियमों के अनुसार, अगर अंपायर को यह विश्वास हो जाए कि बल्लेबाज आउट दिए जाने के बावजूद आउट होने की गलतफहमी में विकेट छोड़कर जाता है तो उन्हें हस्तक्षेप करना चाहिए।
हस्तक्षेप करने वाला अंपायर क्षेत्ररक्षण करने वाली टीम को आगे कोई कार्रवाई करने से रोकने के लिए डेड बॉल का संकेत देगा और बल्लेबाज को वापस बुलाएगा।
अंपायर की ओर से बल्लेबाज को अगली गेंद फेंके जाने से पहले किसी भी समय वापस बुलाया जा सकता है।