रोहित शर्मा को लेकर अजिंक्य रहाणे बोले- उन्हें कुछ बताने की जरूरत नहीं
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा लम्बे समय के बाद रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए तैयार हैं।
वह मुंबई की ओर से 23 जनवरी से शुरू होने वाले मैच में जम्मू और कश्मीर के खिलाफ खेलेंगे।
इस बीच मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे से रोहित को समर्थन मिला है। रहाणे ने कहा कि रोहित अपना खेल बहुत अच्छे से समझते हैं और किसी को यह बताने की जरूरत नहीं है कि उन्हें क्या करना है।
बयान
हर कोई टीम में रोहित से सीख सकता है- रहाणे
रहाणे ने कहा कि रोहित के अनुभव से मुंबई के खिलाड़ी काफी कुछ सीख सकते हैं।
रहाणे ने बुधवार को स्पोर्टस्टार से कहा, "इतने सालों बाद रोहित का मुंबई में वापस आना शानदार है। हर कोई उनसे बहुत कुछ सीख सकता है। निजी तौर पर रोहित और मैं एज ग्रुप से लेकर भारत के लिए एक साथ खेलते आए हैं, इसलिए मुझे लगता है कि अगले 4 दिनों में उनकी सलाह बेहद महत्वपूर्ण होगी।"
बयान
रोहित शर्मा को मिला रहाणे का समर्थन
रोहित ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बल्लेबाजी में बेहद निराश किया था।
खराब फॉर्म के कारण उनकी काफी आलोचना हो रही है, लेकिन रहाणे को भरोसा है कि वह वापसी करेंगे।
उन्होंने कहा, "किसी को उन्हें यह बताने की जरूरत नहीं है कि उन्हें क्या करना है। रोहित अपने खेल को अच्छी तरह जानते हैं। एक बार जब वह मैदान पर उतरेंगे, तो मुझे यकीन है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे।"
रोहित
2015 में आखिरी बार रणजी ट्रॉफी में खेले थे रोहित
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित ने 5 पारियों में केवल 31 रन ही बनाए थे।
वह ऑस्ट्रेलिया और उससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में बेरंग दिखे थे। वह आखिरी बार 2015 में लाल गेंद से घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए दिखे थे।
रोहित ने 2013 में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अब तक भारत के लिए 67 टेस्ट में 40.57 की औसत से 4,301 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 12 शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं।
टीम
ऐसी है मुंबई की टीम
रोहित और यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत करेंगे। वहीं, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ियों का चयन हुआ है। ऐसे में जम्मू कश्मीर के खिलाफ मुकाबले के लिए मुंबई ने मजबूत टीम चुनी है।
मुंबई की टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, आयुष म्हात्रे, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), आकाश आनंद (विकेटकीपर), तनुष कोटियन, शम्स मुलानी, हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टन डायस और कर्ष कोठारी