अजिंक्य रहाणे ने पिछले 2.5 साल से नहीं लगाया कोई टेस्ट शतक, ऐसे रहे हैं आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है। टीम 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है और पहले मुकाबले में उन्हें पारी और 141 रन से जीत भी मिली।
हालांकि, इस मैच में टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे का बल्ला खामोश रहा। लंबे समय के बाद टीम में वापसी कर रहे रहाणे ने 11 गेंद का सामना किया और 3 रन बनाकर आउट हो गए।
रहाणे 2.5 साल से टेस्ट क्रिकेट में कोई शतक नहीं लगा पाए हैं।
शतक
साल 2020 में रहाणे ने लगाया था आखिरी शतक
रहाणे ने आखिरी टेस्ट शतक दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ लगाया था। उन्होंने 223 गेंद में 112 रन की पारी खेली थी।
मेलबर्न में खेले गए इस टेस्ट के बाद रहाणे एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं।
वह इस दौरान 18 महीने टीम का हिस्सा भी नहीं थे।
पिछले 2.5 साल में उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 89 रन की रही है, जो उन्होंने हाल ही में खेले गए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में खेली थी।
रन
साल 2021 में 20.82 की औसत से बनाए रन
साल 2020 के बाद रहाणे का फॉर्म कुछ खास नहीं रहा था।
उन्होंने साल 2021 में 13 टेस्ट मैच खेले और इसकी 23 पारियों में सिर्फ 20.82 की औसत और 43.03 की स्ट्राइक रेट से 479 रन बनाए थे।
इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 67 रन रहा।
साल 2022 में उन्हें 2 टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला और इसकी 4 पारियों में उन्होंने मात्र 17.00 की औसत से 68 रन बनाए।
वापसी
क्या अब खत्म होगा रहाणे के शतक का सूखा?
रहाणे को घरेलू क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में प्रदर्शन के आधार पर टेस्ट टीम में फिर से जगह मिली।
WTC के फाइनल में उन्होंने 89 और 46 रन की पारी खेलकर बताया कि वह अब टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं।
अब वह वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में किए गए खराब प्रदर्शन को भूलाकर दूसरे मुकाबले में बड़ी पारी खेलना चाहेंगे।
साथ ही वह अपने शतकों का सूखा भी खत्म करना चाहेंगे।
करियर
कैसा रहा है रहाणे का टेस्ट करियर?
रहाणे ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।
उन्होंने अब तक भारत के लिए 84 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 143 पारियों में 38.69 की औसत और 49.59 की स्ट्राइक रेट से 5,069 रन बनाए हैं।
इस दौरान उन्होंने 188 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 12 शतक और 26 अर्धशतक लगाए हैं। वह 12 बार अपने टेस्ट करियर में नाबाद भी रहे हैं।