भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी के लिए बेताब हैं अजिंक्य रहाणे, बोले- फिर से जगह बनाऊंगा
क्या है खबर?
इस समय खेली जा रही रणजी ट्रॉफी में मुंबई क्रिकेट टीम की कप्तानी कर रहे अजिंक्य रहाणे फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की योजनाओं से फिलहाल बाहर चल रहे रहाणे लगातार घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेते रहते हैं।
इस बीच 36 वर्षीय रहाणे ने उम्मीद जताई है कि वह अब भी भारतीय टीम में वापसी कर लेंगे।
आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है।
बयान
मेरे अंदर अभी और क्रिकेट बाकी है- रहाणे
रहाणे ने कहा कि उनके भीतर अभी क्रिकेट और बाकी है।
इंडियन एक्सप्रेस से रहाणे ने कहा, "जाहिर है, मैं पहले से ज्यादा अनुभवी हूं, लेकिन फिर भी खुद को युवा महसूस करता हूं। मैं उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए पर्याप्त रूप से फिट हूं। मैं इस खेल से प्यार करता हूं और अच्छा प्रदर्शन करने की भूख बरकरार है। मैं अपने खेल से कभी संतुष्ट नहीं होता और चीजों को हल्के में नहीं लेता।"
बयान
अपनी वापसी को लेकर क्या बोले रहाणे?
अपनी वापसी को लेकर रहाणे ने कहा, "मैं इस समय रणजी ट्रॉफी खेल रहा हूं, मुंबई टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश कर रहा हूं। मेरा लक्ष्य एक बार फिर वापसी करना है। जब कुछ साल पहले मुझे टीम से बाहर किया गया था, तो मैंने रन बनाए और मुझे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए चुना गया और फिर मुझे फिर से टीम से बाहर कर दिया गया। लेकिन मेरे नियंत्रण में बस खेलना है।"
आंकड़े
इस सीजन में रहाणे का प्रदर्शन
रहाणे ने मौजूदा सीजन में 9 मैचों की 12 पारियों में 39.72 की औसत के साथ 437 रन बनाए हैं।
इस बीच उन्होंने एक शतक और एक ही अर्धशतक लगाए हैं।
रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में उनके पिछले 8 स्कोर क्रमशः 108, 31, 96, 16, 12, 37, 98 और 84 रन रहे हैं।
उन्होंने मुंबई की टीम को नॉकआउट तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है।
टेस्ट करियर
रहाणे ने भारत के लिए खेले हैं 85 टेस्ट
रहाणे ने भारत की ओर से जुलाई 2023 में अपना आखिरी टेस्ट वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।
उन्होंने भारत के लिए 85 टेस्ट की 144 पारियों में 38.46 की औसत से 5,077 रन बनाए हैं। इसमें 12 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं।
उन्होंने 90 वनडे में 35.26 की औसत के साथ 2,962 रन बनाए हैं।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 20 पारियों में 20.83 की औसत के साथ 375 रन बनाए हैं।