जन्मदिन विशेष: अजिंक्य रहाणे के शतक लगाने पर कभी नहीं हारी भारतीय टीम, जानिए उनके रिकॉर्ड्स
भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे मंगलवार (6 जून) को 35 साल के हो गए हैं। वह इस समय अपनी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2021-23 के फाइनल की तैयारियों में व्यस्त हैं। उन्होंने हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की ओर से खेलते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का खिताब जीता था। रहाणे ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई रिकॉर्ड्स स्थापित किए हुए हैं, आइए उन पर एक नजर डालते हैं।
रहाणे के शतकों में अजेय रही है भारतीय टीम
रहाणे ने अपने टेस्ट करियर में 12 शतक लगाए हैं, जबकि वनडे में उनके बल्ले से 3 शतक निकले हैं। विशेष बात यह है कि जिन अंतरराष्ट्रीय मैचों में रहाणे ने शतक लगाए हैं, उनमें से भारतीय क्रिकेट टीम को एक में भी हार का सामना नहीं करना पड़ा है। बता दें, इन 15 मुकाबलों में से 12 मैच भारत ने जीते हैं, जबकि 3 मैच ड्रा पर समाप्त हुए हैं।
एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले भारतीय हैं रहाणे
रहाणे उन 6 भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाए हैं। उन्होंने 2015 के दिल्ली टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 127 और नाबाद 100 रनों की पारी खेली थी और भारतीय टीम ने उस मैच को 337 रनों से जीत लिया था। उनके अलावा एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले अन्य भारतीय विजय हजारे, सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़, विराट कोहली और रोहित शर्मा हैं।
रहाणे की कप्तानी में अजेय रही है भारतीय टेस्ट टीम
रहाणे भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान रह चुके हैं। ऐसे में नियमित कप्तान की गैरमौजूदगी में वह टीम की अगुवाई कर चुके हैं। रहाणे ने कुल 6 टेस्ट मैचों में भारत का नेतृत्व किया है, जिसमें से 4 में टीम को जीत मिली है, जबकि 2 मैच ड्रा रहे हैं। उन्होंने आखिरी बार 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की कप्तानी की थी और ग्रीन पार्क में खेला गया वो मैच ड्रा रहा था।
विदेशों में लगाए शुरुआती 4 टेस्ट शतक
रहाणे ने 2013 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था, लेकिन उन्होंने 2 साल बाद घर पर अपना पहला शतक बनाया था। उनके पहले चार शतक न्यूजीलैंड (118), इंग्लैंड (103), ऑस्ट्रेलिया (147) और श्रीलंका (126) में आए थे।
इस एलीट क्लब का हिस्सा हैं रहाणे
रहाणे की कप्तानी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टेस्ट जीते हैं, जबकि 1 टेस्ट ड्रा रहा है। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले भारतीय कप्तान हैं। उनके अलावा गावस्कर, सौरव गांगुली और कोहली के नेतृत्व में भारत ने 3 मौकों पर ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी है। बता दें, महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सर्वाधिक 8 टेस्ट में हराया है।
कैसा रहा है रहाणे का अंतरराष्ट्रीय करियर?
रहाणे ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 82 मैचों में 38.52 की औसत से 4,931 रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक और 25 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे करियर में उन्होंने 90 मैचों में 35.26 की औसत और 78.63 की स्ट्राइक रेट से 2,962 रन बनाए हैं। इस बीच वह 3 शतक और 24 अर्धशतक लगा चुके हैं। वह 20 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने 375 रन बनाए हैं।