WTC फाइनल में अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने अजिंक्य रहाणे, जानिए आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल का आज तीसरा दिन है। दूसरे दिन स्टंप तक भारत ने अपनी पहली पारी में 151/5 रन बनाए थे। अजिंक्य रहाणे (29) और केएस भरत (5) नाबाद थे। तीसरे दिन की शुरुआत में भरत अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद रहाणे ने 92 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही वह WTC फाइनल में अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने।
टेस्ट में 18 महीने बाद हुई रहाणे की वापसी
रहाणे ने जनवरी, 2022 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए इस मैच में उन्होंने 10 रन बनाए थे। इसके बाद से ही वह टीम से बाहर थे, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में उन्होंने अपने आप को साबित किया और उनकी भारतीय टीम में वापसी हुई। WTC फाइनल से पहले तक रहाणे ने 82 टेस्ट की 140 पारियों में 38.52 की औसत और 49.44 की स्ट्राइक रेट से 4931 रन बनाए हैं।