
चैंपियन्स लीग: अदभुत खेल दिखाने वाली अयैक्स ने किया डिफेंडिंग चैंपियन रियल मैड्रिड को नॉकआउट
क्या है खबर?
बीती रात खेले गए चैंपियन्स लीग लास्ट-16 के सेकेंड लेग में अयैक्स ने रियल मैड्रिड को 4-1 से धो दिया।
अवे लेग में मैड्रिड ने 2-1 से जीत हासिल की थी, लेकिन होम लेग में उन्हें 4-1 से हारना पड़ा और 5-3 के एग्रीगेट स्कोर के साथ अयैक्स ने उन्हें चैंपियन्स लीग से बाहर कर दिया।
इस सीजन चैंपियन्स लीग से बाहर होने वाली पहली टीम लगातार तीन सीजन से इस खिताब को जीत रही रियल मैड्रिड बनी है।
पहला हाफ
अयैक्स ने की धुआंधार शुरुआत
होम लेग 2-1 से हारने के बाद अयैक्स ने अवे लेग में सैंटियागो बर्नबेयु में धुंआधार शुरुआत की और सातवें मिनट में ही बढ़त ले ली।
हाकिम जियेच ने शानदार गोल करते हुए अयैक्स को बढ़त दिलाई। रियल मैड्रिड इस शुरुआती प्रहार से विचलित हो गया था।
हालांकि, मैड्रिड संभल पाता इससे पहले ही 18वें मिनट में ही डेविड नैरेस ने गोल दागते हुए स्कोर 2-0 कर दिया और बर्नबेयु स्टेडियम सन्न हो गया।
दूसरा हाफ
दूसरे हाफ में भी जारी रहा अयैक्स का आक्रमण
पहले हाफ में 2-0 से आगे निकलने के बाद भी अयैक्स का आक्रमण रुका नहीं और उन्होंने दूसरे हाफ में भी लगातार आक्रमण किए।
62वें मिनट में डुसान टैडिच ने गोल दागते हुए स्कोर 3-0 कर दिया और लगभग अयैक्स को अगले राउंड में पहुंचा दिया।
भले ही 70वें मिनट में मार्को असेंसियो ने गोल दागते हुए मैड्रिड फैंस को थोड़ी तसल्ली दिलाई, लेकिन 72वें मिनट में शोह्ने के गोल की बदौलत अयैक्स ने मुकाबला 4-1 से जीत लिया।
शर्मनाक
काफी शर्मनाक रही मैड्रिड की यह हार
बीती रात पहली बार मैड्रिड ने चैंपियन्स लीग मुकाबले में अपने घर में 18 मिनट के भीतर दो गोल खाए हैं।
लगातार दूसरी बार मैड्रिड ने अपने घर में कोई चैंपियन्स लीग मुकाबला तीन गोल के अंतर से गंवाया है। अयैक्स से पहले उन्हें CSKA मॉस्को ने बर्नबेयु में 3-0 से हराया था।
अपने घर में मैड्रिड ने इसके पहले कभी भी चैंपियन्स लीग में इतनी बड़ी हार नहीं झेली थी।
अयैक्स
अदभुत है अयैक्स की यह जीत
1994-95 के बाद नॉकआउट राउंड का पहला लेग हारने के बावजूद रियल मैड्रिड को नॉकआउट करने वाली अयैक्स पहली टीम है।
अयैक्स उन सभी चैंपियन्स लीग मुकाबलों में अजेय रही है जिसमें उन्होंने पहला गोल दागा है।
47 चैंपियन्स लीग मुकाबलों में अयैक्स ने पहले गोल दागा है जिसमें 39 वे जीते हैं और आठ मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।
अयैक्स ने आखिरी बार मार्च 1997 में चैंपियन्स लीग का अवे नॉकआउट मुकाबला जीता था।
चैंपियन्स लीग
टॉटेन्हम ने किया बोरुशिया डॉर्टमंड को बाहर
होम लेग में 3-0 की जीत हासिल करने वाली टॉटेन्हम मे अवे लेग में बोरुशिया डॉर्टमंड पर जीत हासिल की। हैरी केन के गोल की बदौलत इंग्लिश साइड ने मुकाबला 1-0 से जीत लिया।
डॉर्टमंड के खिलाफ खेले चारों चैंपियन्स लीग मुकाबलों में टॉटेन्हम ने जीत हासिल की है और किसी एक टीम के खिलाफ यह किसी टीम का सबसे बढ़िया प्रदर्शन है।
2010-11 के बाद पहली बार टॉटेन्हम चैंपियन्स लीग के क्वार्टर फाइनल में पहुंचा है।