Page Loader
तीसरे टेस्ट से पहले अफ्रीका को एक और झटका, चोट के कारण बाहर हुए मार्करम

तीसरे टेस्ट से पहले अफ्रीका को एक और झटका, चोट के कारण बाहर हुए मार्करम

लेखन Neeraj Pandey
Oct 17, 2019
06:51 pm

क्या है खबर?

भारतीय दौरे पर टेस्ट सीरीज़ में संकट में घिरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले दो टेस्ट में करारी हार के बाद केशव महाराज चोट के चलते तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे। महाराज के विकल्प की घोषणा हुई ही थी कि ओपनिंग बल्लेबाज एडन मार्करम कलाई की चोट के चलते आखिरी टेस्ट से बाहर हो गए। बताया जा रहा है कि मार्करम ने खुद यह चोट लगाई है।

घटना

आउट होने पर झल्लाहट निकालने के चलते चोटिल कर बैठे हाथ

दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में शून्य पर आउट होने के बाद मार्करम काफी निराश थे। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपने बयान में कहा, "अपने प्रदर्शन से काफी निराश मार्करम ने झल्लाकर अपना हाथ एक ठोस चीज पर दे मारा जिसके कारण वह चोटिल हो गए।" हालांकि, यह नहीं बताया कि वह ठोस चीज क्या थी जिस पर मार्करम ने अपना हाथ मारा था।

अन्य घटना

कुछ इसी प्रकार हाल ही में चोटिल हुआ है ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श अगले महीने 21 नवंबर से पाकिस्तान के खिलाफ शुरु हो रही टेस्ट सीरीज मिस करेंगे। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि मार्श ने दीवार पर मुक्का मारकर अपने गेंदबाजी वाले हाथ को तोड़ लिया है। रविवार को तस्मानिया के खिलाफ शेफील्ड शील्ड मुकाबले के दौरान आउट होने के बाद गुस्साए मार्श ने दीवार पर अपना हाथ दे मारा।

प्रदर्शन

बेहद खराब रहा था मार्करम का टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन

टेस्ट सीरीज में मार्करम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था और चार पारियों में वह केवल 44 रन ही बना सके जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ 39 का रहा। दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में वह शून्य पर आउट हुए। मार्करम टेस्ट सीरीज़ में तेज गेंदबाजी के सामने भी काफी असहज दिखे। दोनों टेस्ट मैचों में कुल तीन बार वह तेज गेंदबाजी का शिकार बने।

केशव महाराज

इससे पहले चोटिल महाराज हो चुके हैं तीसरे टेस्ट से बाहर

इस सीरीज में अफ्रीका के लिए सबसे ज़्यादा छह विकेट लेने वाले स्पिनर केशव महाराज भी चोट के कारण तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने एक प्रेस रिलीज़ जारी कर कहा था, "MRI रिपोर्ट से पता चला है कि केशव महाराज के दाहिने कंधे की मांसपेशी में चोट लगी है। इस कारण वह तीसरे टेस्ट मैच के लिए फिट नहीं हो पाएंगे।"