Page Loader
IPL 2025 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद में होने की संभावना
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल खेला जा सकता है (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद में होने की संभावना

May 13, 2025
02:57 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया था। अब एक बार फिर 17 मई से शेष बचे मुकाबले होने जा रहे हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आधिकारिक रूप से प्लेऑफ और फाइनल के आयोजन स्थलों की घोषणा नहीं की है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्वालिफायर-2 और फाइनल खेला जा सकता है। जो क्रमशः 1 और 3 जून को खेले जाने हैं।

सूत्र

क्यों हो सकता है अहमदाबाद में फाइनल?

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, मौसम के कारण BCCI ने अब तक प्लेऑफ के लिए जगहों का ऐलान नहीं किया है। बोर्ड देशभर में मॉनसून की स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है और उसके बाद ही शेड्यूल फाइनल करेगा। अगर मौसम की भविष्यवाणी गलत साबित होती है तो योजना बदल सकती है। हालांकि, फिलहाल उम्मीद है कि जून की शुरुआत में अहमदाबाद में बारिश की कोई संभावना नहीं है, इसलिए वहीं मुकाबले कराए जा सकते हैं।

फाइनल

मॉनसून बड़ी समस्या 

पहले 2 प्लेऑफ के लिए मुंबई एक विकल्प होगा, लेकिन फैसला मॉनसून की स्थिति पर निर्भर करेगा। अगर दिल्ली, जयपुर या लखनऊ जैसे उत्तर भारतीय शहरों में बारिश की संभावना नहीं रही, तो वहां भी मैच कराए जा सकते हैं। हालांकि BCCI प्लेऑफ और फाइनल के लिए IPL को नए शहर में ले जाने के पक्ष में नहीं है। ये वही शहर होंगे, जहां बचे हुए 17 मैच खेले जा रहे हैं, क्योंकि संचालन संबंधी कारणों से बदलाव मुश्किल है।