Page Loader
कोराना वायरस: श्रीलंका के बाद भारत ने जिम्बाब्वे का दौरा भी किया रद्द

कोराना वायरस: श्रीलंका के बाद भारत ने जिम्बाब्वे का दौरा भी किया रद्द

लेखन Neeraj Pandey
Jun 12, 2020
05:28 pm

क्या है खबर?

बीते गुरुवार को ही खबर आई थी कि जून-जुलाई में होने वाला भारत का श्रीलंका दौरा रद्द हो गया है। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए दोनों बोर्ड्स ने आपसी सहमति से इस दौरे को रद्द किया है। श्रीलंका दौरा रद्द होने के बाद आज बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (BCCI) ने अगस्त में होने वाले जिम्बाब्वे दौरे को भी रद्द कर दिया है। आइए जानते हैं पूरी खबर।

बयान

श्रीलंका और जिम्बाब्वे के दौरे पर नहीं जाएगी भारतीय टीम- जय शाह

BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने एक स्टेटमेंट में कहा कि कोरोना वायरस के वर्तमान खतरे को देखते हुए भारतीय टीम श्रीलंका और जिम्बाब्वे के दौरे पर नहीं जाएगी। उन्होंने आगे कहा, "भारतीय टीम को तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज़ के लिए 24 जून को श्रीलंका जाना था। इसके अलावा उन्हें 22 अगस्त से शुरु होने के लिए शेड्यूल की गई तीन वनडे मैचों की सीरीज़ के लिए जिम्बाब्वे भी जाना था।"

ट्रेनिंग पर वापसी

ट्रेनिंग पर नहीं लौट सके हैं भारतीय क्रिकेटर्स

कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन में भले ही छूट दे दी गई है, लेकिन भारतीय क्रिकेटर्स अभी ट्रेनिंग पर नहीं लौट सके हैं। टीम के सपोर्ट स्टॉफ के मुताबिक खिलाड़ियों को मैच फिटनेस हासिल करने के लिए कम से कम छह सप्ताह का समय चाहिए होगा। शाह ने इस बारे में कहा, "बोर्ड अपने कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों के लिए कैंप का आयोजन तभी करेगी जब आउटडोर ट्रेनिंग करना पूरी तरह से सुरक्षित होगा।"

भारतीय क्रिकेटर्स

मार्च से ही मैदान पर नहीं उतर सके हैं भारतीय क्रिकेटर्स

भारतीय क्रिकेट टीम ने आखिरी मुकाबला न्यूजीलैंड दौरे पर फरवरी में खेला था। इसके बाद टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज़ खेलनी थी जो कोरोना वायरस के कारण स्थगित कर देनी पड़ी थी। सीरीज़ का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। इसके बाद से ही भारतीय क्रिकेटर्स मैदान पर नहीं दिखे हैं। ज़्यादातर क्रिकेटर्स महानगरों में रहने के कारण अपने-अपने घरों में फंसे हुए हैं।

क्रिकेट की वापसी

फिलहाल संभव नहीं लग रही हैं भारत में क्रिकेट की वापसी

भारत में लॉकडाउन में मिली छूट के बाद से कोरोना वायरस के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं और लगभग 10 हजार मामले रोजाना देश में आ रहे हैं। शुक्रवार सुबह के आंकड़ों के हिसाब से भारत में कोरोना के मामले 2,97,535 हो गई है। भारत दुनिया का चौथा सबसे ज़्यादा कोरोना प्रभावित देश बन गया है। इतनी तेजी के साथ बढ़ रहे मामलों के बीच भारत में क्रिकेट की वापसी बेहद मुश्किल है।