विराट कोहली ने किया खुलासा, कहा- क्रिकेट से संन्यास के बाद फुटबॉल में दूंगा योगदान
भारतीय क्रिकेट में फिटनेस की एक नई इबारत लिख रहे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली मौजूदा वक्त में दुनिया के सबसे फिट क्रिकेटरों में से एक हैं। जब से कोहली भारतीय टीम में आए हैं, उन्होंने फिटनेस को हमेशा सबसे ज्यादा तरजीह दी है और यही कारण है कि आज भारतीय टीम में हर खिलाड़ी फिटनेस के मामले में पूरी तरह से सजग रहता है। आइये जानते हैं कि विराट कोहली क्रिकेट से संन्यास के बाद क्या करेंगे।
क्रिकेट से संन्यास के बाद देश के फुटबॉल में योगदान दूंगा- कोहली
भारतीय फुटबॉल क्लब एफसी गोवा के सहमालिक विराट कोहली ने कहा कि वह क्रिकेट से संन्यास के बाद देश के फुटबॉल में अपना योगदान देंगे। एफसी गोवा के एक इवेंट में कोहली ने TOI को दिए साक्षात्कार में कहा, "मेरे फाउंडेशन के जरिये एथलीट प्रोग्राम तो जारी ही है, लेकिन एफसी गोवा के साथ मैं अपना भविष्य देख रहा हूँ।" इसके साथ ही कोहली ने एफसी गोवा के साथ जुड़ने के अपने फैसले को जिंदगी का सबसे शानदार कदम बताया।
फिटनेस का प्रतीक है फुटबॉल- कोहली
कोहली ने कहा, "मैं ना सिर्फ मैदान में बल्कि जमीनी स्तर पर जाकर एफसी गोवा के लिए ऐसा टैलेंट लाना चाहता हूँ, जो एक दिन भारतीय फुटबॉल टीम का हिस्सा बने। शायद, क्रिकेट से संन्यास के बाद यह मेरे जीवन का सबसे अहम काम हो सकता है।" इसके साथ ही कोहली ने फुटबॉल को फिटनेस का प्रतीक भी बताया। उन्होंने कहा, "मैं हमेशा फुटबॉल खिलाड़ियों को देखकर प्रेरित होता हूँ। वो अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देते हैं।"
मुझे क्रिस्टियानो रोनाल्डो काफी पसंद है- कोहली
कोहली से जब साक्षात्कार में पूछा गया कि अगर किसी एक फुटबॉल खिलाड़ी को उन्हें अपनी टीम में लाने का मौका मिले, तो वह किस खिलाड़ी को लाएंगे। इस पर कोहली ने अपने पसंदीदा फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो को चुना। कोहली ने आगे कहा, "रोनाल्डो की फिटनेस काफी शानदार हैं और वो अपने दाएं-बाएं दोनों पैर से बराबर खेल सकते हैं। ऐसी क्वालिटी बहुत ही कम ही खिलाड़ियों के पास होती है। इसलिए मुझे रोनाल्डो काफी पसंद हैं।"
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में एक्शन में दिखेंगे विराट कोहली
बता दें कि टी-20 सीरीज़ ड्रॉ होने के बाद भारत अब 2 अक्टूबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ करेगा। कोहली की कप्तानी में जब पिछले साल भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई थी, तो वहां भारत को टेस्ट सीरीज़ में हार का मुंह देखना पड़ा था। ऐसे में कप्तान कोहली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ को जीत कर साउथ अफ्रीका में मिली हार का बदला ज़रूर लेना चाहेंगे।